वो घड़ी अब आ गई है, जब यह तय हो जाएगा कि अगले 5 सालों के लिए झारखंड में किसका राज होगा और कौन झारखंड का झंडाबरदार बनेगा. झारखंड में दो चरणों 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ था और 23 नवंबर यानी शनिवार को मतों की गिनती होगी, जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि कौन सरकार बनाने जा रहा है और कौन विपक्ष में बैठने वाला है. चुनाव के बाद हुए कुछ एग्जिट पोल में एनडीए तो कुछ में इंडिया की सरकार बनने की बात कही गई थी. इस कारण झारखंड की तस्वीर थोड़ी धुंधली सी हो रखी है. मतलब यह कि एनडीए की उम्मीद भी है और इंडिया ब्लॉक की भी उम्मीद अभी खत्म नहीं हुई है. इसलिए दोनों खेमों की ओर से सरकार बनाने के दावे किए जा रहे हैं. अब यह 23 नवंबर की दोपहर बाद ही तय हो पाएगा कि झारखंड में किसकी सरकार बनने जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: एग्जिट पोल हो जाएंगे गलत? देखें झारखंड रिजल्ट को लेकर क्या कह रहा फलोदी सट्टा बाजार?


बढ़े मतदान पर किसका अधिकार?


इस बार झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में मतदान संपन्न हुआ. पहला चरण 13 नवंबर को हुआ, जिसमें 43 सीटों पर वोटिंग हुई. इस चरण में 66.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. यह आंकड़ा 2019 में हुए मतदान की तुलना में 2.9 प्रतिशत ज्यादा है. 20 नवंबर को संपन्न हुए दूसरे चरण के मतदान की बात करें तो 68 प्रतिशत मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 2019 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर 66.9 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था. इस तरह इस बार मतदान का प्रतिशत दोनों ही चरणों में पिछली बार की तुलना में ज्यादा रहा. जामताड़ा में सबसे ज्यादा 77 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. 


पहले चरण में इन सीटों पर हुए थे मतदान


कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर.


READ ALSO: BJP के लिए झारखंड में हरियाणा दोहराने की चुनौती तो विपक्ष भी चमत्कार की उम्मीद में


दूसरे चरण में यहां के लोगों ने डाले थे वोट


बाघमारा, बगोदर, बरहेट, बेरमो, बोकारो, बोरियो, चंदनक्यारी, देवघर, धनबाद, धनवार, दुमका, डुमरी, गांडेय, गिरिडीह, गोड्डा, गोमिया, जामा, जामताड़ा, जमुआ, जरमुण्डी, झरिया, खिजरी, लिट्टीपाड़ा, मधुपुर, महगामा, महेशपुर, मांडू, नाला, निरसा, पाकुड़, पौड़ेयाहाट, राजमहल, रामगढ़, सारठ, शिकारीपाड़ा, सिल्ली, सिंदरी, टुंडी.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!