Hemant Soren: हेमंत सोरेन ने झारखंड के सीएम पद की शपथ लेने से पहले बहुत बड़ा एलान किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अग्निवीर अर्जुन महतो की शहादत पर गहरा दुख जताया. हेमंत सोरेन के सीएम पद की शपथ ग्रहण से पहले एक कार्यक्रम रखा गया है. इस कार्यक्रम में बोकारो के शहीद अर्जुन महतो के परिजनों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 10 लाख रुपए का चेक सौंपेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो को सम्मान
शहीद अग्रिवार के भाई बलराम महतो को अनुकंपा के आधार में हेमंत सरकार नौकरी दे रही है. साथ भी परिजन को 10 लाख की अनुग्रह अनुदान को राशि भी दे रही है. प्रोजेक्ट भवन पहुंचने वालों में मां, बहन और भाई हैं. जिन्हें सीएम के आदेश पर सीओ चंदन क्यारी रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन लेकर पहुंचे हैं.


ध्यान दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर 24 नवंबर, 2024 को पोस्ट का गहरा शोक व्यक्त किया था. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा था कि झारखंडी माटी के लाल अग्निवीर अर्जुन महतो ने देश की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. हमारे देश के इस वीर सपूत की शहादत को नमन.


उन्होंने आगे लिखा था कि झारखंड की अबुआ सरकार उनके परिजनों को विशेष अनुग्रह अनुदान के रूप में 10 लाख रुपये और उनके आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी देगी. मैं ईश्वर से हर रोज़ प्रार्थना करता हूं कि सभी झारखंडी सुरक्षित रहें. हमें सुरक्षित रखने हेतु देश के सैनिकों के साथ कंधा से कंधा मिला कर सेवा कर रहे झारखंडियों की सेवा के लिए मैं विशेष रूप से खड़ा हूं. केंद्र सरकार से विनम्र निवेदन है - सभी अग्निवीरों को पूर्ण सैनिक का दर्जा दिया जाए. वीरगति प्राप्त करने वाले जवानों में भेदभाव तत्काल समाप्त हो.


यह भी पढ़ें:Hemant Soren Oath Live: शाम 4 बजे CM पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, कांग्रेस के कारण नहीं तय हो सका मंत्रिमंडल


बता दें कि 22 नवंबर, 2024 शुक्रवार की रात असम के सिल्वर में मुठभेड़ में बोकारो निवासी अर्जुन महतो वीरगति को प्राप्त हुए थे. बोकारो के चंदनकियारी में मातम पसरा है. चंदनकियारी के पतेपुर गांव में शोक का माहौल है.


यह भी पढ़ें:हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में शामिल होंगे जिगरी दोस्त, जानें कौन हैं वो


रिपोर्ट: कुमार चंदन


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!