Prashant Kishor News: चुनावी रणनीतिकार के रूप में प्रशांत किशोर ने खूब नाम कमाया. नरेंद्र मोदी अगर आज प्रधानमंत्री हैं तो इसमें प्रशांत किशोर का बड़ा योगदान है. उन्होंने एमके स्टालिन को सीएम बनाया. ममता बनर्जी और नीतीश कुमार को भी चुनाव जितवाया. आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के लिए भी काम किया है. इतना ही नहीं जब कांग्रेस के लिए काम किया तो उसे भी जीत मिली. हालांकि, पीके खुद एक राजनेता के रूप में ज्यादा सफल नहीं हो सके. दूसरे दलों में जब दिल नहीं लगा अपनी खुद की पार्टी बना ली. हालांकि, बतौर पार्टी संयोजक उन्होंने पहले ही चुनाव में बड़ी गलती कर दी और उनका चुनाव प्रबंधन फेल साबित हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीके की गलती के कारण तरारी सीट से जन सुराज प्रत्याशी लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह की उम्मीदवारी फंस गई है. दरअसल, पीके ने तरारी सीट से एसके सिंह को खड़ा कर दिया, जबकि वो बिहार के वोटर ही नहीं हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने दिल्ली में वोट डाला था. दिल्ली की वोटर लिस्ट में उनका नाम है. मतदाता सूची में उनके नाम को लेकर जिला प्रशासन ने सवाल उठाया है. इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि ये बड़ा अजीब नियम है कि बिहार का कोई नागरिक किसी दूसरे राज्य में वोटर होने के कारण चुनाव नहीं लड़ सकता.


ये भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव का सज गया अखाड़ा, देखें NDA और महागठबंधन में किसके बीच मुकाबला


अब प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है. पीके ने कहा कि सेना के पूर्व उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) एस के सिंह को आगामी उपचुनाव में जन सुराज उम्मीदवार के तौर पर लड़ने से रोकने की कोशिशें चल रही हैं. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों ने लेफ्टिनेंट जनरल सिंह का नाम मतदाता सूची में नहीं होने पर आपत्ति जताई है. क्या ऐसे व्यक्ति की साख पर कोई संदेह हो सकता है, जिसने सियाचिन में एक ब्रिगेड का नेतृत्व किया हो और वह बिहार से सेना का उप-प्रमुख बनने वाला केवल दूसरा व्यक्ति हो. पीके ने पूछा कि संबंधित अधिकारियों ने लेफ्टिनेंट जनरल सिंह का नाम मतदाता सूची में नहीं होने पर आपत्ति जताई है. क्या ऐसे व्यक्ति की साख पर कोई संदेह हो सकता है, जिसने सियाचिन में एक ब्रिगेड का नेतृत्व किया हो और वह बिहार से सेना का उप-प्रमुख बनने वाला केवल दूसरा व्यक्ति हो.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!