Jharkhand Chunav 2024: दूसरे चरण की 38 सीटों पर INDIA ने उतार दिए 39 कैंडिडेट, देखें कैसे हुआ ये संभव?
Dhanwar Assembly Seat: धनवार सीट पर भाकपा माले ने राजकुमार यादव को टिकट दिया है, जबकि मोर्चा ने यहां से निजामुद्दीन अंसारी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बीजेपी ने यहां से अपने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को उतारा है.
Dhanwar Assembly Seat: झारखंड के चुनाव (Jharkhand Chunav Second Phase Polling) में दूसरे दौर के लिए 20 तारीख को मतदान होगा. इस चरण में राज्य की 81 सीटों में से 38 सीटों पर मतदान होगा. वोटिंग 38 सीटों पर होनी है, लेकिन सत्ताधारी इंडिया ब्लॉक ने 39 कैंडिडेट खड़े किए हैं. दरअसल, प्रदेश में कुछ सीटों पर इंडिया ब्लॉक के घटक दलों के बीच में आपसी सामन्जस्य नहीं बन पाया है और इन सीटों पर वे फ्रेंडली फाइट कर रहे हैं. दूसरे चरण की धनवार सीट पर भी इंडिया ब्लॉक की ओर से भाकपा माले और जेएमएम के बीच ही दोस्ताना मुकाबला होने वाला है. एनडीए की ओर से इस सीट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को उतारा गया है.
धनवार सीट पर भाकपा माले ने राजकुमार यादव को टिकट दिया है, जबकि मोर्चा ने यहां से निजामुद्दीन अंसारी को प्रत्याशी बनाया है. दोनों की आपसी लड़ाई का सीधा लाभ बीजेपी उम्मीदवार यानी बाबूलाल मरांडी को मिल सकता है. इतना ही नहीं मरांडी की सुनिश्चित करने के लिए पार्टी ने निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय को भी अपनी तरफ मिला लिया है. धनवार में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की जनसभा से पहले बीजेपी के झारखंड चुनाव सह प्रभारी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा खुद निरंजन राय के घर गए थे और निरंजन राय को अपने हेलीकॉप्टर से लेकर उड़ गए थे. शाह की रैली में निरंजन राय ने बीजेपी को अपना समर्थन दे दिया था.
ये भी पढ़ें- 'माटी, रोटी और बेटी को बचाने के लिए भाजपा जरूरी...', हेमंत सोरेन पर असम के CM का वार
दूसरे चरण के VIP कैंडिडेट
दूसरे चरण में करीब 15 चेहरों पर सबकी नजरें होंगी. बरहट से जेएमएम अध्यक्ष और सीएम हेमंत सोरेन, महेशपुर से जेएमएम के स्टीफन मरांडी, नाला से जेएमएम के रबिंद्र नाथ मेहतो, जामताड़ा से कांग्रेस के इरफान अंसारी और यहीं से बीजेपी की सीता सोरेन मैदान में हैं. दुमका से जेएमएम के बसंत सोरेन, धनवर से बीजेपी के बाबूलाल मरांडी, गंदेव से जेएमएम की कल्पना सोरेन, दुमरी और बरमो से जेएलकेम के जयराम महतो, चंदनक्यारी से बीजेपी के अमर कुमार बौरी, सिल्ली से आजसू के सुदेश महतो चुनावी मैदान में हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!