पटना: बिहार के राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अपने मुक्त किए जाने की इच्छा जताई है. इसके लिए उन्होंने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद को अपने त्यागपत्र की पेशकश की है. हालांकि, इस मामले में राजद की तरफ से अभी तर आधिकारिक रूप से कोई टीका-टिप्पणी नहीं की गई है. जगदानंद सिंह ने पद छोड़ने का वजह अपनी ढलती हुई उम्र और गिरता हुआ स्वास्थ्य बताया है. यही कारण है कि बीते कुछ दिनों से वो कार्यालय भी नहीं आ रहे. हालांकि, अंदरखाने इस बात की भी चर्चा हो रही है कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में अपने बेटे की हार से वो नाराज हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 बता दें कि जगदानंद सिंह ने तीन वर्ष पहले भी राजद के प्रदेश अध्यक्ष के पद से त्यागपत्र दे दिया था. जिसके बाद लालू ने मान-मनव्वल किया तब वो कार्यालय लौटे थे. पिछले विधानसभा चुनाव में राजद के बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे जगदानंद का सांगठनिक योगदान भी काफी महत्वपूर्ण रहा थी. उनकी छवि हमेशा से एक ईमानदारी और कर्मठता नेता के रुप में रही है. उन्होंने राजद को अनुशासन में रखने का काफी प्रयत्न किया है. साथ ही वो रामगढ़ से विधायक और बक्सर से सांसद भी रह चुके हैं.


ये भी पढ़ें- BPSC 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, 153 अभ्यर्थी हुए पास


बता दें कि जगदानंद सिंह बेटे सुधाकर सिंह बक्सर सांसद हैं. इससे पहले 2020 विधानसभा चुनाव में रामगढ़ से विधायक चुने गए थे. जगदानंद की इस क्षेत्र में अच्छी पैठ है, इसके बावजूद विधानसभा के लिए हुए उप चुनाव में उनके बेटे अजीत को रामगढ़ में न सिर्फ हार मिली बल्कि वो तीसरे पायदान पर चले गए. इसका कारण उत्तर प्रदेश के सीमा से लगे उस क्षेत्र में बसपा और अंबिका यादव के परिवार की पकड़ बताया जा रहा है. उप चुनाव में बसपा का उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहा था.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!