Prashant Kishor: बिहार उपचुनाव में करारी हार के बाद टूटने लगी जन सुराज, इस मुस्लिम नेता ने छोड़ा PK का साथ
Prashant Kishor News: जन सुराज के मुस्लिम नेता और पार्टी के जिला प्रवक्ता मोहम्मद जावेद अख्तर उर्फ गुड्डू ने प्रशांत किशोर का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने पीके पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं.
Prashant Kishor Politics: प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज अपनी पहली परीक्षा में ही फेल हो गई. बिहार उपचुनाव में जन सुराज को करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब जन सुराज पार्टी में बगावत के सुर बुलंद होने लगे हैं. इसी कड़ी में प्रशांत किशोर को मुजफ्फरपुर में बड़ा झटका लगा है. यहां जन सुराज के एक बड़े मुस्लिम नेता ने अपने 200 कार्यकर्ता के साथ शनिवार (30 नवंबर) को पार्टी से इस्तीफा दिया है. इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर का पुतला दहन भी किया.
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में जन सुराज के सचिव जावेद अख्तर ने प्रशांत किशोर के खिलाफ बगावत कर दी. उन्होंने अपने 200 मुस्लिम कार्यकर्ताओं के साथ जन सुराज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए MLC प्रत्याशी डॉक्टर विनायक गौतम के चुनाव प्रचार के दौरान जावेद अख्तर को बेइज्जत कर दिया था. यह कार्यक्रम 22 नवंबर को मुजफ्फरपुर के चन्द्रहठी पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर निकलेंगे CM नीतीश, RJD ने कसा तंज
बताया जा रहा है कि उस कार्यक्रम में जावेद अख्तर कुछ कहना चाह रहे थे, लेकिन प्रशांत किशोर ने उन्हें बुरी तरह डांटकर बैठा दिया था. पीके ने कहा था कि आपसे विवेचना नहीं चाहते हैं. आप नॉन स्टॉप काहे बोलते जा रहे हैं. आप बैठिए पहले, नहीं तो जाइए बाहर. पार्टी का अनुशासन है. कौन आपको अनुमति दिया है, बोलने के लिए. आरजेडी बना रखा है इसको. घटना से नाराज मुजफ्फरपुर के पूर्व पार्षद और जनसुराज के प्रवक्ता जावेद अख्तर उर्फ गुड्डू ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए प्रशांत किशोर को मुस्लिमों विरोधी बताया. उन्होंने मुस्लिमों से प्रशांत को वोट नहीं देने की अपील की. जावेद अख्तर ने पीके पर मुस्लिम वोट काटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि PK का मतलब पॉलिटिकल किलर है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!