JDU ने CM नीतीश को बताया `टाइम बम`, BJP बोली- लश्कर-ए-तैयबा और अलकायदा जैसी सोच
Bihar Politics: जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार के एनिमेशन वीडियो पर बीजेपी ने नाराजगी जताई है. बीजेपी प्रवक्ता अरविन्द सिंह ने नीरज कुमार को आड़े हाथों लेते हुए उनकी सोच को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और अलकायदा जैसी बताया.
Bihar Politics: बिहार में दशहरा के मौके पर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी और जेडीयू के बीच में जमकर राजनीतिक तीर चल रहे हैं. जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने एक वीडियो में पीएम मोदी और बीजेपी को रावण बताया है, तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टाइम बम के रूप दिखाया है. उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि 2024 का राजनीतिक टाइम बम फिट हो चुका है. समय का इंतजार कीजिये. नीरज कुमार के इस ट्वीट पर बीजेपी ने नाराजगी जताई है. बीजेपी प्रवक्ता अरविन्द सिंह ने नीरज कुमार को आड़े हाथों लिया और उनकी सोच को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और अलकायदा जैसी बताया.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यह एनीमेशन जदयू के उस सच को बताता है, जिसमें वह मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करके भारत को ऐसी आतंकी विचारधारा में धकेल देना चाहते हैं. अरविंद सिंह ने कहा कि इस एनीमेशन में नीतीश कुमार को आत्मघाती बम दिखाया गया है. बीजेपी प्रवक्ता ने नीरज कुमार से पूछा है कि आखिर वह इस एनीमेशन के जरिए कैसी मानसिकता को दिखाना चाहते हैं? उन्होंने पूछा कि नीरज कुमार क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अलकायदा के आत्मघाती दस्ते के रूप में दिखाना चाहते हैं या बिहार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आत्मघाती बम हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: रावण दहन पर जमकर चले राजनीतिक तीर, BJP-JDU ने किया वार-पलटवार
अरविंद सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया ने अफगानिस्तान में तालिबान को इसी तरह बुद्ध की मूर्ति पर गोला बरसाते देखा है. जिस तरीके से अफगानिस्तान के बामियान में बुद्ध की विशाल मूर्ति को तोप और रॉकेट के गोले दाग कर तोड़ा गया था. इस एनिमेशन के जरिए उसी आतंकी घटना को याद दिलाया गया है. जदयू ने तालिबानी विचारधारा को जिंदा करने की कोशिश की है.