Shailendra Vs Gopal Mandal: बिहार की सियासत में जदयू विधायक ने बीजेपी विधायक पर निशाना साध कर माहौल को गर्म कर दिया है. भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र को मुस्लिम वाले बयान पर घेरा है. जदयू विधायक ने कहा कि बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र दंगा फसाद वाली बात करते हैं, उसको वोट दे कौन रहा? मुस्लिम कितना बच्चा पैदा करता उसका क्या घट रहा? हिन्दू को पैदा करने से कौन रोका है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र की तरफ से बीते दिनों मुस्लिमों को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान को लेकर उनके एनडीए के सहयोगी दल जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने उन्हें घेर लिया. गोपाल मंडल ने कहा कि वह मुस्लिम के लिए कुछ किया ही नहीं है. बैकवर्ड समाज के लिए कुछ ही नहीं किया है. 


जदयू विधायक ने आगे कहा कि चुनाव मैंने जिताया है, इनका धंधा है बढ़ चढ़कर बोलना, कुछ से कुछ बोलना. उनके आंका जो नरेंद्र मोदी हैं वह चाहते है देश सुरक्षित रहे. ये जो शैलेंद्र हैं अपने आप को इंजीनियर कहता हैं, लेकिन इसको ज्ञान की कमी है. हमको कहता था मूर्ख हैं, हम पढ़े लिखे हैं. 


यह भी पढ़ें:आज ही कोर्ट में पेश किए जाएंगे प्रशांत किशोर, रात में पुलिस ने उठाया था जबरन


मुस्लिम 20 बच्चा पैदा करता है इस बात पर गोपाल मंडल ने कहा कि हिंदु को पैदा करने से क्या कोई रोका है? बच्चा पैदा करे इसके लिए शैलेंद्र का क्या घट जाता है? इससे घृणा करने का क्या बात है? तुमको वोट देने के लिए कौन तैयार है. मुस्लिमों के लिए हमलोगों ने नीतीश कुमार ने बहुत कुछ किया है. मुख्यमंत्री नहीं चाहते हैं हमारे राज्य में दंगा फसाद हो. शैलेंद्र इंजीनियर तो दंगा फसाद वाली बात करते हैं.


रिपोर्ट: अश्वनी कुमार


यह भी पढ़ें:सुबह 4 बजे नींद में थे PK और पहुंच गई पुलिस,जबरन उठाया,फिर लाठी चलाया,देखें तस्वीरें


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!