Bihar News: `प्लास्टर ब्लास्टर, तेजस्वी यादव ने 7 मैच में 37 रन और एक विकेट लिया...`, JDU के पोस्टर पर सियासी पारा चढ़ा
JDU Poster On Tejashwi Yadav: पोस्टर जारी करते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि विराट मेरे अंदर खेले हैं, आज विराट कोहली कहां पर हैं और यह कहां पर हैं.
Politics On JDU Poster: बिहार में सर्दी के दिनों में जेडीयू ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर एक पोस्टर जारी करके सियासी पारे को बढ़ा दिया है. जेडीयू के पोस्टर में तेजस्वी यादव के क्रिकेट करियर पर तंज कसा गया है. पोस्टर में लिखा है- प्लास्टर ब्लास्टर, तेजस्वी यादव ने 7 मैच में 37 रन और एक विकेट लिया. इस पोस्टर को जारी करते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद की खेलने का यह रिकॉर्ड है. उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव पढ़ने में वोगस, खेलने में वोगश, राजनीति में क्या कर लेंगे? उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि विराट मेरे अंदर खेले हैं, आज विराट कोहली कहां पर हैं और यह कहां पर हैं.
नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में अंतरराष्ट्रीय स्तर का महिला हॉकी टूर्नामेंट हुआ. नीतीश कुमार की सोच का नतीजा है कि बिहार में इतने बड़े खेल का आयोजन हुआ. पटना में मैराथन का आयोजन हुआ, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी साइना नेहवाल शामिल हुईं. खेल के क्षेत्र में बिहार बेहतर काम कर रहा है. राजद के शासनकाल में बिहार में लोग आने से डरते थे. आज साइना नेहवाल जैसी अंतरराष्ट्रीय खिलाडी बिहार आ रही है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में कई घोटाला करने के बाद क्रिकेट खेलने चले गए. तेजस्वी ने पूरे करियर में 7 मैच खेले हैं. तेजस्वी खुद को खिलाड़ी कहते हैं. उनके साथी विराट कोहली कहां पर है और तेजस्वी कहां पर हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार का सियासी पारा बढ़ाएंगे CM नीतीश-तेजस्वी यादव, देखें दोनों का दिसंबर प्लान
जेडीयू के पोस्टर पर राजनीति शुरू हो गई है. इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि तेजस्वी एक असफल और ना काबिल युवराज हैं. तेजस्वी ना तो अपनी राजनीतिक जिंदगी में सफल हैं और ना क्रिकेट में. वे अपने आप को क्रिकेटर बताते थे. क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड देखकर पता चलता है कि प्लेइंग इलेवन में शायद उन्हें कभी मौका मिले. वही हालत सियासी जिंदगी में भी है. वहीं इस पर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि जेडीयू ने जो पोस्टर जारी किया है, वह स्वयं सवालों के घेरे में खड़ा हो गया है. बेहतर सोच, बेहतर राजनीति और बेहतर ढंग से जनता और जनता के बीच किए गए कार्य को नीतीश कुमार ने पसंद किया. नीतीश ने ही कहा था कि यही बिहार का भविष्य है. यही बच्चा हमारे बाद नेतृत्व करेगा भूल गए क्या.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!