Jharkhand Central University: दिल्ली के JNU की तरह अब रांची स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में कथित देशद्रोह के नारे लगे हैं. जानकारी के मुताबिक, कैम्पस की कैंटीन के खाने में मरा हुआ चूहा मिलने से छात्र भड़क गए और लगातार दो दिनों तक खूब हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने जेएनयू दिल्ली की तर्ज पर 'ले के रहेंगे आजादी...' के नारे लगाए. बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के तीसरे दिन यानी 28 जनवरी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के छात्रों ने कथित आजादी के नारे लगाए. उन्होंने कॉलेज कैंपस में खूब हंगामा काटा. छात्रों की नाराजगी और हंगामे के बाद स्वास्थ्य मंत्री की पहल पर खाद्य पदार्थ की जांच करने के लिए फूड सेफ्टी ऑफिसर कॉलेज भेजे गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फूड सेफ्टी ऑफिसर सुधीर रंजन ने खाद्य पदार्थ की जांच के लिए कुछ सैंपल इकट्ठा किया. इस दौरान कुछ सामान एक्सपायरी डेट का भी मिला. इसको लेकर फूड सेफ्टी ऑफिसर सुधीर रंजन ने बताया कि कुछ अनियमितता भी पाई गई जिसके आधार पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए वॉइस चांसलर से तीन बार हुई की बातचीत के बाद स्टूडेंट की एक कमिटी बनाई गई है, जो खाद्य पदरस्थो की मोनिटरिंग करेंगे. यूनिवर्सिटी प्रबंधन के आश्वासन के बाद छात्रों ने अपना धरना समाप्त कर दिया है.


ये भी पढ़ें- BPSC परीक्षा विवाद में हाईकोर्ट में दायर हुई एक और याचिका, जानें किसने और क्यों किया


बता दें कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखंड की स्टूडेंट ग्रुप में इस खबर को तस्वीर के साथ वायरल भी किया गया है, इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने मेस में तोड़फोड़ की और करीब 100 की संख्या में छात्र एडमिन ब्लॉक के सामने देर रात तक धरने पर बैठे रहे. प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का आरोप है कि भोजन की क्वालिटी बेहद खराब है और हर महीने 2600 रुपए देने के बाद भी छात्रों को खराब खाना परोसा जाता है. जिसकी बार-बार शिकायत भी की गई है. लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जाता.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!