Jharkhand Election 2024: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि एक या दो दिनों में चुनाव आयोग चुनाव (Election Commission of India) की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इससे पहले भाजपा की रणनीति को लेकर सोमवार को चुनाव प्रबंधन समिति की रांची में एक अहम बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babu Lal Marandi) ने की. बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) एवं असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) भी मौजूद रहे. बैठक में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर शीर्ष नेताओं तक की भूमिका और दायित्वों पर विचार विमर्श किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: उपेंद्र कुशवाहा को झटका, उपचुनाव से पहले पार्टी में बगावत, 2 बड़े नेताओं का इस्तीफा


तय हुआ कि राज्य की मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार की नाकामियों और वादाखिलाफी से जुड़े मुद्दों को लेकर पार्टी प्रभावी तरीके से अभियान चलाएगी. बैठक के बाद असम के मुख्यमंत्री और झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बननी तय है. मंगलवार को दिल्ली में चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर बैठक होनी है. इसके बाद संसदीय बोर्ड की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. 


उन्होंने कहा, चुनाव आयोग की ओर से इलेक्शन की तारीखों का ऐलान होने के 24 से 48 घंटे के भीतर हम 98 प्रतिशत उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देंगे. मीडिया से बात करते हुए विधायक अनंत ओझा ने कहा कि भाजपा की चुनावी रणनीति को अंजाम तक पहुंचाने में एक-एक कार्यकर्ता की अहम भूमिका होती है. बूथ प्रबंधन से लेकर जनता तक पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से पहुंचाने के बारे में बैठक में विस्तार से विचार-विमर्श हुआ है. राज्य में परिवर्तन सुनिश्चित है. मौजूदा सरकार के कुशासन से जनता त्रस्त हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में बहुमत की सरकार बनाएगी.


READ ALSO: BJP एक-दो दिनों में प्रत्याशियों की ​घोषणा कर देगी, हिमंता बिस्वा सरमा का बड़ा बयान


बैठक में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिह, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक सुनील सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.


आईएएनएस


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!