Jharkhand Chunav Result: झारखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका, हेमंत सोरेन नहीं देंगे डिप्टी CM पद, दो टूक में दिया जवाब
Jharkhand INDIA: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साफ कहा है कि बेवजह नई-नई मांगे मत लाइए. हम जैसे मजबूत थे, वैसे ही बने रहेंगे.
JMM Won Jharkhand: झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की पॉलिटिकल पॉवर देखने को मिली. जेएमएम के नेतृत्व इंडिया ब्लॉक में शामिल अन्य दलों ने एक टीम के तौर बेहतर प्रदर्शन किया, जिससे विपक्ष चारो खाने चित्त हो गया. प्रचंड जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस ने नई सरकार में डिप्टी सीएम पद की डिमांड की थी, जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिरे से खारिज कर दिया है. सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को साफ बता दिया है कि जो व्यवस्था थी वही चलाइए. बेवजह नई-नई मांगे मत लाइए. हम जैसे मजबूत थे, वैसे ही बने रहेंगे. बता दें कि कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय के जरिए डिप्टी सीएम पद को लेकर आवाज उठाई थी.
बता दें कि झारखंड में कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत हासिल की है. राज्य के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर का कहना है कि संभवतः रविवार (24 नवंबर) को पार्टी विधायक दल की बैठक होगी. इस जीत पर खुशी जताते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने झारखंड के लोगों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों का INDIA को विशाल जनादेश देने के लिए दिल से धन्यवाद. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, कांग्रेस और झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं को इस विजय के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. प्रदेश में गठबंधन की यह जीत संविधान के साथ जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा की जीत है.
ये भी पढ़ें- कल्पना सोरेन बनीं झारखंड की राजनीति की 'पावर लेडी', गृहिणी से सियासी मंच तक का सफर
वहीं इस शर्मनाक हार के बाद असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने लिखा कि झारखंड में हार मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत दुखद है, भले ही हमने असम में सभी पांच उपचुनावों में जीत हासिल की हो. मैंने झारखंड में अपने कार्यकर्ताओं के अटूट समर्पण और अथक प्रयासों को देखा है, जिन्होंने इस चुनाव में अपना सब कुछ झोंक दिया. हमने राज्य को घुसपैठ से बचाने और छात्रों और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए इसे विकास के पथ पर ले जाने के दृष्टिकोण के साथ चुनाव लड़ा. हालांकि, हमें लोगों के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करना चाहिए, क्योंकि यही लोकतंत्र का असली सार है. इन चुनौतीपूर्ण समय में, हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे और उन्हें अटूट समर्थन और एकजुटता प्रदान करेंगे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!