झारखंड चुनाव के नतीजे आने में अब सिर्फ कुछ घंटों का वक्त बचा है. आज यानी 23 नवंबर की सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और दोपहर होते-होते तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी. आज दोपहर तक पता चल जाएगा कि प्रदेश में झारखंड का लंबरदार कौन बनेगा? ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन रही है, तो वहीं ZEE News के AI Exit Poll में हेमंत सोरेन सरकार की वापसी हो रही है. जेएमएम सरकार में सहयोगी कांग्रेस को भी फिर से सत्ता में वापसी की पूरी उम्मीद है. पार्टी आलाकमान ने रिजल्ट से पहले ही झारखंड के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है, जो रिजल्ट पर पैनी नजर बनाकर रखेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी. केसी वेणुगोपाल ने बताया कि मतगणना के बाद के राजनीतिक स्थिति पर नजर रखने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी के साथ मिलकर वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. उन्होंने बताया कि झारखंड के लिए वरिष्ठ नेता तारिक अनवर, एम एल भाटी विक्रमारका तथा कृष्णा अलावुरु को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने सभी वरिष्ठ पर्यवेक्षकों को तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया है.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Election Results: रांची में किसका होगा राज, हेमंत सोरेन का रहेगा दबदबा?


बता दें कि मतगणना के लिए सभी 24 केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गई है. मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना शनिवार की सुबह 8 बजे शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. सुबह 8 बजे तक आने वाले सभी पोस्टल बैलेटों को मतगणना में शामिल किया जाएगा. 8.30 बजे सुबह से ही इवीएम के वोटों की भी गिनती शुरू कर दी जाएगी. सुबह 9.30 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!