Jharkhand Chunav Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में कल यानी 23 नवंबर को रिजल्ट जारी किया जाएगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. वोटों की काउंटिंग के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले पोस्टल बैलेट से पड़े वोटों की गणना होगी. सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी. मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, पहले राउंड की काउंटिंग का परिणाम सुबह साढ़े 9 बजे आना संभावित है. इलेक्शन कमीशन के सूत्रों के मुताबिक, सबसे अंत में धनवार, पोड़ेयाहाट, नाला, सिमरिया, बोकारो का परिणाम आएगा. वहीं सबसे पहले तोरपा सीट का परिणाम आ जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसका रहस्य वोटों की गिनती में छिपा है. दरअसल, तोरपा सीट पर सबसे कम 13 राउंड में ही मतों की गणना होगी, इसलिए इस सीट के परिणाम सबसे पहले आएंगे. वहीं धनवार, पोड़ेयाहाट, नाला, सिमरिया और बोकारो में 24-24 राउंड में मतों की गणना होनी है, इसलिए यहां के परिणाम सबसे अंत में आएंगे. बता दें कि प्रदेश में इस बार सिर्फ दो चरणों में चुनाव संपन्न कराया गया है. पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Election: 81 में से 68 सीटों पर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने किया मतदान


मतगणना के दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के समुचित उपाय किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, मतगणना केंद्र में थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बहाल की गई है. एसडीपीओ, डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी को थ्री लेयर सुरक्षा में तैनात किया गया है. मतगणना से जुड़े कर्मचारी, मीडिया कर्मी और अफसर के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए हैं. साथ ही मतगणना के दौरान और मतगणना के बाद किसी तरह की रैली या विवाद की संभावना को देखते हुए भी संभावित स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!