Jharkhand Chunav Second Phase: झारखंड चुनाव के दूसरे चरण की 38 विधानसभा सीटों पर कल यानी बुधवार (20 नवंबर) को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में कुल 528 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से 55 महिला उम्मीदवार हैं. इस चरण में प्रदेश के कुल 1.24 करोड़ मतदाता अपनी नई सरकार चुनेंगे. पहले चरण की तरह इस फेज में भी मुख्य लड़ाई इंडिया ब्लॉक और एनडीए के बीच है. हालांकि, 10 सीटों पर जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) मुकाबले को त्रिकोणीय बना रही है. इस चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, भाई बसंत सोरेन, भाभी सीता सोरेन के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो और नेता-प्रतिपक्ष अमर बाउरी सहित कई राजनीतिक दिग्गजों की अग्नि परीक्षा होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेएलकेएम के अध्यक्ष जयराम महतो के राजनीतिक भविष्य का भी फैसला होगा. इस चरण में ही लोबिन हेम्ब्रम, हेमलाल मुर्मू, स्टीफन मरांडी और रबिन्द्रनाथ महतो की किस्मत का फैसला होगा. इसके अलावा लुईस मरांडी, बादल, हफीजुल हसन, रणधीर सिंह, प्रदीप यादव, दीपिका पांडेय सिंह और पूर्णिमा नीरज सिंह के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. बता दें कि बरहेट विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के लिए चुनाव मैदान में हैं. उनके खिलाफ बीजेपी ने गमालियेल हेम्ब्रम को उतारा है.


ये भी पढ़ें- दूसरे चरण की 17 सीटों पर BJP का JMM से सीधा मुकाबला, देखें 2019 में कैसा था रिजल्ट


जामताड़ा में हेमंत सोरेन की भाभी और बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन का कांग्रेस के इरफान अंसारी से मुकाबला होगा. इस सीट से अंसारी लगातार 2 बार से विधायक हैं. धनवार विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की प्रतिष्ठा दांव पर है. इस सीट पर जेएमएम और माले के बीच दोस्ताना संघर्ष है. गांडेय सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन फिर से चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी की मुनिया देवी उन्हें टक्कर दे रही हैं. सिल्ली में आजसू प्रमुख सुदेश महतो त्रिकोणीय मुकाबले में फंस गए हैं. उन्हें जेएमएम के अमित महतो और जेएलकेएम के अमित महतो कड़ी चुनौती दे रहे हैं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!