Jharkhand Congress Candidates First List: झारखंड विधानसभा चुनाव के कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. सोमवार (21 अक्टूबर) को जारी पहली लिस्ट में कांग्रेस पार्टी ने 21 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार के नाम घोषित किए हैं. इसमें प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य अजय कुमार और कुछ अन्य मंत्रियों के नाम हैं. पहली लिस्ट में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम का नाम नहीं है. इसको लेकर सियासत देखने को मिल सकती है. बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आलमगीर आलम के ठिकानों से ईडी को 32.20 करोड़ रुपये मिले थे. यह नकदी आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम के घर से मिली थी. जिसके बाद ईडी ने आलमगीर आलम को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था और उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाकर बखूबी भुनाया था. जेएमएम नेताओं ने इस हार का ठीकरा कांग्रेस पार्टी फोड़ा था. उनक मानना था कि चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता के ठिकानों से नोटों का पहाड़ मिलने को बीजेपी ने मुद्दा बनाया और चुनाव में इसका फायदा उठाया. जनता में भी इसको लेकर महागठबंधन की छवि को नुकसान हुआ. हालांक, चुनाव से पहले उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा जरूर दे दिया था, लेकिन तबतक बीजेपी ने जनता तक अपना मैसेज पहुंचा दिया था. यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी ने इस चुनाव में पहली लिस्ट में आलमगीर आलम को टिकट नहीं दिया है.


ये भी पढ़ें- JMM के मिथिलेश ठाकुर की होगी वापसी या BJP के सत्येंद्र नाथ तिवारी करेंगे कमाल!


कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में जामताड़ा से इरफान अंसारी को टिकट दिया है. तो वहीं रामगढ़ से ममता देवी, हजारीबाग से मुन्ना सिंह, जमशेदपुर पूर्व से डॉक्टर अजय कुमार, हटिया से अजय नाथ सहदेव, सिमडेगा से भूषण बारा को टिकट मिला है. रामेश्वर उरांव को लोहरदगा विधानसभा सीट, बन्ना गुप्ता को जमशेदपुर पश्चिम, कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को महागामा से उतारा गया है. बता दें कि कांग्रेस ने सत्तारूढ़ गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध के बीच ये उम्मीदवार घोषित किए हैं. कांग्रेस ने सोमवार रात कहा कि मंगलवार (22 अक्टूबर) को इसको लेकर पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!