Jharkhand Chunav 2024: पहले चरण में चंपई सोरेन सहित इन दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला, आज शाम थम जाएगा चुनावी शोर
Jharkhand First Phase Chunav: पहले चरण में कुल 188 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से 34 उम्मीदवार निर्दलीय रूप से ताल ठोंक रहे हैं. इस चरण में एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी भी मैदान में हैं.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 First Phase: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का शोर आज यानी सोमवार (11 नवंबर) को थम जाएगा. झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा कि पहले चरण में चुनाव प्रचार आज समाप्त हो जाएगा. उन्होंने बताया कि 43 सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए जहां शाम 5 बजे तक मतदान होना है, वहां आज शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा. उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित सीटों पर शाम 4 बजे तक ही वोट डाले जाएंगे, जबकि अन्य सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा. पहले चरण की सीटों पर मतदान केंद्र तैयार किए जा रहे हैं. कड़ी सुरक्षा घेरे में पोलिंग पार्टियां पहुंचने लगी हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को पांच जिले पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा में हेलीड्रापिंग के माध्यम से 225 बूथों पर चुनाव कर्मियों को भेजा जाएगा.
के रवि कुमार ने कहा कि चुनाव प्रचार की समाप्ति के साथ चुनाव कार्य को लेकर वहां गये (जो वहां के वोटर नहीं हैं) राजनीतिक लोगों को वहां से चले जाना होगा. ऐसे लोगों को कैंपेन की अवधि समाप्ति के बाद पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि वोटर आइडी कार्ड नहीं रहने पर 12 तरह के मान्य अन्य पहचान के दस्तावेजों से मतदाता की पहचान के बाद मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे मतदान के लिए मतदाता पर्ची जरूर लेकर जाएं. साथ ही सभी प्रत्याशियों से अपील करते हुए कहा कि वे निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें- मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए पोलिंग अधिकारी, देखें बूथ पर वोटिंग की तैयारियां
पहले चरण में कुल 188 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से 34 उम्मीदवार निर्दलीय रूप से ताल ठोंक रहे हैं. इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री रामेश्वर उरांव, रामदास सोरेन, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, दीपक बिरूवा, बैद्यनाथ राम के अलावा सीपी सिंह, सरयू राय, भानू प्रताप शाही, नीरा यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा, रामचंद्र चंद्रवंशी, कमलेश कुमार सिंह, केएन त्रिपाठी, गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर आदि नेताओं के भाग्य का फैसला होना है. इसी चरण में ओडिशा के राज्यपाल सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास, मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मि प्रकाश, चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन के भविष्य का भी फैसला भी इस चरण के चुनाव में होना है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!