Jharkhand First Phase Voting: पहले चरण में 64.86 फीसदी से अधिक मतदान, मुस्लिम प्रभावित 10 सीटों पर 70% से ज्यादा वोटिंग हुई
Jharkhand First Phase Chunav: झारखंड में वोटिंग पर्सेंट पिछले विधानसभा चुनाव से ऊपर पहुंच गया है. बंपर वोटिंग किसके लिए गुड न्यूज है? यह 23 नवंबर को पता चल जाएगा.
Jharkhand First Phase Voting Percent: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर वोट डाले गए. शाम 5 बजे सभी सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गई. हालांकि, कई बूथों पर शाम पांच बजे के बाद भी मतदाताओं की कतार लगी है, जिसके चलते वोटिंग काफी देर तक चलती रही. मतदान समाप्त होने के बाद निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने ईवीएम को सील कर स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचाने की प्रक्रिया पूरी की. चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 64.86 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर चुनाव में हिस्सा लिया. चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है. इस लिस्ट को देखने से पता चलता है कि मुस्लिम बाहुल्य 10 सीटों पर 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, फर्स्ट फेज में सरायकेला-खरसावां जिले में सबसे अधिक वोटिंग हुई है. यहां पांच बजे तक 77.32 फीसदी मतदान हुआ है. दूसरे नंबर पर बहरागोड़ा रहा, जहां 76.15 फीसदी मतदान हुआ है. 73.21 फीसदी वोटिंग के साथ लोहरदगा तीसरे स्थान पर रहा. पूर्वी सिंहभूम जिले की पोटका विधानसभा सीट पर 72.29 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं राजधानी रांची की मांडर विधानसभा सीट पर 72.13 फीसदी मतदान हुआ है. सरायकेला विधानसभा सीट पर 71.54%, गुमला जिले की सिसई विधानसभा सीट पर 71.21 प्रतिशत मतदान हुआ है. लोहरदगा जिले की बिशुनपुर विधानसभा सीट पर 70.06 वोटिंग हुई है. पूर्वी सिंहभूम की घाटशिला विधानसभा सीट पर 70.05% मतदान हुआ है. लातेहार में 69.7 फीसदी मतदान हुआ है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पूरे झारखंड में भाजपा की लहर चल रही है: रोहन गुप्ता
झारखंड में वोटिंग पर्सेंट पिछले विधानसभा चुनाव से ऊपर पहुंच गया है. आखिर झारखंड में हो रही बंपर वोटिंग किसके लिए गुड न्यूज है? अगर चुनावी विश्लेषकों की बात करें तो ज्यादा वोट प्रतिशत सत्ता पक्ष के खिलाफ लहर के तौर पर देखा जाता है. हालांकि कई मौकों पर ऐसा भी हुआ है कि ज्यादा वोट प्रतिशत के बाद भी सरकारों ने सत्ता में वापसी की है. बता दें कि पहली बार ऐसा है कि JMM की रणनीति से लेकर प्रचार अभियान और फैसलों तक, पूरी कमान हेमंत सोरेन के हाथ हैं. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी चुनाव प्रचार में खासी एक्टिव नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Election: रांची में केंद्रीय मंत्री संजय सेठ की पत्नी और बेट ने डाला वोट
इस चरण में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत आज पिटारे में बंद हो गई है. इनमें पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, उनका बेटा बाबूलाल सोरेन, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री रामेश्वर उरांव, रांची विधायक सीपी सिंह और जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी चुनावी मैदान में हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!