Champai Soren Health: झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता चंपई सोरेन की तबीयत में सुधार आ गया है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन करके चंपई सोरेन की तबीयत की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार, पीएमओ की ओर से चंपई सोरेन को तीन बार फोन किया, लेकिन उन्होंने अननोन नंबर समझकर फोन नहीं उठाया. इसके बाद बीजेपी कार्यालय से उनको बताया गया कि पीएम मोदी उनको फोन कर रहे हैं, लेकिन कोई फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं. इसके बाद चंपई सोरेन ने पीएम मोदी का फोन उठाया. इसके बाद चंपई सोरेन ने उन्हें (पीएम मोदी) को अपनी तबीयत के बारे में बताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व सीएम ने पीएम मोदी को बताया कि चिकित्सकों के अथक प्रयास और आम लोगों की दुआओं से अब वे काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं. बता दें कि चंपई सोरेन की कल (शनिवार) को अचानक से तबीयत अचानक खराब हो गई थी. इसके कारण उनक रद्द करना पड़ा था. उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद चंपई सोरेन आज (सोमवार, 07 अक्टूबर) को जामताड़ा जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें- बिहार में डिप्टी CM के बंगले पर सियासत तेज! BJP ने तेजस्वी यादव पर लगाए गंभीर आरोप


चंपई सोरेन हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं. उनके जाने से सत्ताधारी जेएमएम को बड़ी क्षति पहुंची है. वहीं चंपई के बीजेपी में जाने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कोल्हान में पूरी ताकत झोक दी है. मुख्यमंत्री इस क्षेत्र का पांच बार दौरा कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने सभाओं को संबोधित किया और जेएमएम समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया. दूसरी ओर कोल्हान टाइगर यानी चंपई सोरेन के बीजेपी में जाने के बाद से अभीतक इस क्षेत्र के कई जेएमएम के नेता पार्टी छोड़ चुके हैं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!