Ranchi News: ओडिशा के राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने वाले रघुवर दास 10 जनवरी, 2025 से सक्रिय राजनीति में नई पारी का आगाज करेंगे. इस दिन वह फिर से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेंगे. इस मौके पर झारखंड प्रदेश बीजेपी कार्यालय में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश के सभी बड़े नेता उपस्थित रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी में रघुवर दास की नई भूमिका क्या होगी?


रघुवर दास एकमात्र नेता हैं, जिन्होंने झारखंड के इतिहास में मुख्यमंत्री के रूप में लगातार पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है. उनकी सक्रिय राजनीति में वापसी से उनके समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. पार्टी में उनकी नई भूमिका क्या होगी, इसे लेकर सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चा है.


जमशेदपुर स्थित अपने आवास से रांची पहुंचे रघुवर दास


हाल के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ऐसे में रघुवर दास की वापसी को भारतीय जनता पार्टी में नेताओं-कार्यकर्ताओं का बड़ा वर्ग एक नई उम्मीद के साथ देख रहा है. 8 जनवरी, 2025 दिन बुधवार को वह जमशेदपुर स्थित अपने आवास से रांची पहुंचे तो बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे.


'राजनीति में मेरी भूमिका क्या होगी, यह भारतीय जनता पार्टी तय करेगी'


बीजेपी में वापसी पर खुद रघुवर दास कहते हैं कि राजनीति में मेरी भूमिका क्या होगी, यह भारतीय जनता पार्टी तय करेगी. मैं कार्यकर्ता के रूप में खुद को धन्य समझता हूं. साल 1980 में जब मैंने बीजेपी की सदस्यता ली थी, तब भी पार्टी के सामने अपनी कोई अपेक्षा नहीं रखी थी और आज भी खुद को साधारण कार्यकर्ता मानता हूं. मुझे जो भी दायित्व मिलेगा, उसका निर्वाह समर्पण के साथ करूंगा.


फरवरी महीने में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का तय होना है नाम


राजनीति में रघुवर दास की नई सक्रिय पारी उस वक्त शुरू हो रही है, जब बीजेपी के भीतर राज्य में सशक्त नेतृत्व के विकल्पों पर मंथन चल रहा है. फरवरी महीने में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय होना है. कयास लगाया जा रहा है कि प्रदेश नेतृत्व संभालने के लिए रघुवर दास को एक बार फिर से आगे किया जा सकता है. वह पहले भी दो बार झारखंड प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं.


यह भी पढ़ें:Khunti News: 9 जनवरी 1999 का पढ़िए खूनी इतिहास, देखिए तस्वीरें


रघुवर दास राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान ही राज्यपाल पद छोड़कर झारखंड लौटना चाहते थे. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर अपनी इच्छा का इजहार किया था. हालांकि तत्कालीन परिस्थितियों में पार्टी नेतृत्व ने उन्हें पद पर बने रहने को कहा था.


इनपुट: आईएएनएस


यह भी पढ़ें:मधुबनी में सीएम नीतीश के आने से पहले जोरों पर तैयारी, मिथिला पेंटिंग से सजी दीवारें


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!