Jharkhand Monsoon Session 2024: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज (शुक्रवार, 26 जुलाई) से शुरू हो रहा है. 2 अगस्त तक चलने वाले इस मानसून सत्र में 6 कार्य दिवस हैं. मानसून सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. एक तरफ जहां विपक्ष के तेवर तल्ख हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष ने जवाब की रणनीति बना ली है. विधानसभा सत्र को लेकर बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि हेमंत सोरेन और इस सरकार ने जितना जनता से वादा किया था, उसको लेकर इस सत्र में उन्हें बताना चाहिए की 2019 जो जनता को ठग कर वोट लिया. उसका जवाब देना चाहिए. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने पलटवार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कांग्रेस नेता ने कहा कि हम जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है . हम मुद्दों पर बात करेंगे और विपक्ष का जो आप होगा वह मुद्दा विहीन होगा. उन्होंने कहा कि मुद्दाविहीन विपक्ष सरकार को घेरने का लाख प्रयास कर ले, लेकिन हम मुद्दों के साथ जवाब देंगे. राकेश सिन्हा ने आगे कहा कि यह सत्र जनता के लिए आहूत है. जनता को क्या बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, इसको लेकर हम सत्र के अंदर चर्चा करते हैं और विपक्ष से भी यही उम्मीद करते हैं.


ये भी पढ़ें- झारखंड हाईकोर्ट कैंपस में जलजमाव पर कोर्ट नाराज, सरकार से मांगी रिपोर्ट



विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं. विधानसभा सत्र के दौरान सड़क से लेकर विधानसभा तक सुरक्षा के लिए 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. सहायक पुलिस और पारा शिक्षकों के आंदोलन को देखते हुए विधानसभा की ओर जाने वाली आधा दर्जन से अधिक सड़कों पर बैरिकेडिंग भी की गई है. इसके साथ ही विधानसभा परिसर के 100 मीटर के दायरे में 2 अगस्‍त 2024 तक निषेधाज्ञा इस अवधि में जुलूस, रैली, प्रदर्शन, घेराव आदि आयोजित नहीं किए जा सकेंगे. नए विधानसभा भवन में पंचम झारखंड विधान सभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से 2 अगस्‍त तक आहूत किया गया है. रांची उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के संयुक्तादेश में निहित निर्देश के आलोक में विधान सभा परिसर के 100 मीटर के दायरे में किसी तरह के जुलूस, रैली, प्रदर्शन, घेराव आदि आयोजित नहीं किए जा सकेंगे. यह निषेधाज्ञा 26 जुलाई के सुबह 8 बजे से 2 अगस्‍त की रात 10 बजे तक लागू रहेगी.