रांची: कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार (Jharkhand Government) को कथित रूप से गिराने की कोशिश पर सोमवार को लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया. कांग्रेस के तीन विधायक पश्चिम बंगाल में काफी नकदी के साथ पकड़े गए थे. बाद में पार्टी ने तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस ने तीनों विधायकों को किया निलंबित
झारखंड कांग्रेस प्रभारी और पार्टी महासचिव अविनाश पांडेय ने रविवार को कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने तीनों विधायकों पर लगे आरोपों को देखते हुए उनको निलंबित करने का फैसला किया है.


कुल 48 लाख रुपये की राशि पकड़ी गई
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पंचला थाने के रानी हाट में शनिवार शाम झारखंड के कांग्रेस के तीन विधायक डॉ. इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगड़ी को नोटों की बोरियों के साथ पकड़ा गया. नोटों की गिनती की गई तो कुल राशि 48 लाख रुपए निकली. ये तीनों विधायक दो अन्य सहयोगियों के साथ एक एसयूवी में यात्रा कर रहे थे.


विधायक नहीं दे सके पैसे की सही जानकारी
खुफिया सूचनाओं के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ा इस एसयूवी में झारखंड के जामताड़ा विधायक का बोर्ड लगा था. खबर है कि पुलिस हिरासत में लिए गए तीनों विधायक वाहन से मिले नकदी के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके.


झारखंड में चलेगा 'ऑपरेशन लोटस'? 
इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि 'ऑपरेशन लोटस' (Operation Lotus) बेनकाब हो गया है, जो राज्य में गठबंधन सरकारों को गिराने के लिए है.


(आईएएनएस)