Jharkhand Politics: हंगामेदार हो सकता है झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र, सरकार-विपक्ष में अभी से बयानबाजी शुरू
Jharkhand Politics: बीजेपी के विधायक सीपी सिंह का कहना है कि हम जनता के मुद्दों को सदन में उठाएंगे, जरूरत पड़ी तो सड़क पर भी उतरेंगे. इस पर जेएमएम प्रवक्ता डॉ तनुज खत्री ने बीजेपी के पास चुनाव में कोई मुद्दे नहीं थे, तो वह अब सदन में क्या मुद्दे उठाएगी.
Jharkhand Assembly Special Session 2024: झारखंड में अबुआ सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. इस सत्र में नव-निर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. इसके लिए जेएमएम के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. वहीं पक्ष-विपक्ष की बयानबाजी से लगता है कि विधानसभा का विशेष सत्र भी हंगामेदार हो सकता है. विशेष सत्र को लेकर दोनों ही गठबंधन रणनीति बना रहा है. एक तरफ जहां मुद्दों के तहत सदन के अंदर सत्ता पक्ष को बीजेपी घेरने की तैयारी कर रही है वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष भी तैयार है.
बीजेपी के विधायक सीपी सिंह का कहना है कि झारखंड की जनता के लिए भाजपा जिएगी और मारेगी. हम सदन के अंदर झारखंड के विकास की बात करेंगे और अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनेगी तो सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन होगा. इस पर जेएमएम प्रवक्ता डॉ तनुज खत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि झारखंड में कोई विपक्ष नहीं बचा है. झारखंड की जनता ने हेमंत सोरेन को पूर्ण बहुमत के साथ फिर से मुख्यमंत्री चुना है.
ये भी पढ़ें- Hemant Soren Cabinet Expansion: 1-2 दिन में हो सकता है हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार!
उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास चुनाव में कोई मुद्दे नहीं थे, तो वह अब सदन में क्या मुद्दे उठाएगी. सरकार ने अपने पहले कैबिनेट से ही राज्य के लिए काम करना शुरू कर दिया है. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता कमल ठाकुर ने कहा कि बीजेपी को एक सिरे से जनता ने नकार दिया. बीजेपी बेरोजगार हो गई है. अब उन्हें सदन में जो बात उठाना है, वह उठा लें लेकिन जो बहुमत सरकार को मिला है, वह उसी के साथ सरकार काम करेगी. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि हेमंत है तो हिम्मत है.
रिपोर्ट- धीरज ठाकुर
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!