Jharkhand Election: जमशेदपुर में कांग्रेस और AIMIM कार्यकर्ता के बीच मारमीट, जमकर हुई पत्थरबाजी
Jamshedpur Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान जमशेदपुर में एआईएमआईएम और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता के बीच मारपीट हो गई थी. मानगो आजाद नगर बूथ पर दोनों पार्टी के नेताओं के बीच कुर्सी और पत्थरबाजी हुई.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान 13 नवंबर, 2024 दिन बुधवार की दोपहर को आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित बावनगोड़ा मध्य विद्यालय में कांग्रेस और एआईएमआईएम समर्थकों के बीच मारपीट हो गई. यह मारपीट हिंसक झड़प में तब्दील हो गई. इस मारपीट में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया, जिससे मतदान केंद्र पर तनाव बढ़ गया.
मिली जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर के मानगो आजाद नगर बूथ पर कांग्रेस और एआईएमआईएम दोनों पार्टी के नेताओं के बीच जमकर कुर्सियां चली. इस दौरान दोनों तरफ से खूब भी पत्थरबाजी हुई थी. हालात बेकाबू होने की वजह से इस बूथ पर आधे घंटे तक वोटिंग बंद कर दी गई थी. हालांकि, हंगामा खत्म होने के बाद यहां फिर से वोटिंग शुरू हो गई थी.
यह भी पढ़ें:Birsa Munda Jayanti: बिरसा मुंडा के जीवन के 10 अनजाने तथ्य, जो किसी को नहीं है पता!
खबर मिलते ही पुलिस की एक टीम सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंची. जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष और सीआईएसएफ के जवान भी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने भीड़ को सफलतापूर्वक कंट्रोल किया और आखिरकार स्थिति शांत हो गई. कांग्रेस और एआईएमआईएम दोनों ने शिकायत दर्ज कराई और मामले की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें:अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पुलिस के सामने खोले गई राज!
यह भी पढ़ें:ABHA Card Benefits: आपके पास है आभा कार्ड तो तुरंत होगा इलाज, जानिए कैसे बनवाएं
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!