Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. अभी तक के रुझानों में हेमंत सोरेन का जलवा बरकरार है. रुझानों में जेएमएम के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक बहुमत के जादुई आंकड़े से काफी आगे निकल चुका है. चुनाव आयोग से जारी रुझानों में जेएमएम को 34, कांग्रेस को 16, राजद को 4 और सीपीआईएम को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं एनडीए खेमे से बीजेपी 21, आजसू और लोजपा-रामविलास एक-एक सीट पर आगे चल रही है. अन्य के खाते में भी दो सीटें जाती हुई दिख रही हैं. हेमंत सोरेन सरकारी की वापसी जरूर दिख रही है, लेकिन रुझानों में सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अपनी गांडेय सीट से पीछे चल रही हैं. बीजेपी के नेता और चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं. वहीं आजसू सुप्रीम सुदेश महतो भी सिल्ली सीट से पीछे चल रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने झारखंड की हार पर प्रतिक्रिया


पीएम मोदी ने झारखंड चुनाव के नतीजों पर हेमंत सोरेन सरकार को बधाई दी है और पार्टी को समर्थन देने वाले लोगों को धन्यवाद कहा है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, मैं झारखंड के लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. हम हमेशा लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में सबसे आगे रहेंगे. मैं राज्य में उनके प्रदर्शन के लिए झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को भी बधाई देता हूं.


भाजपा को सबसे अधिक मत प्रतिशत देने के लिए आभार: अमित शाह


देश के गृह मंत्री और भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, झारखंड में भाजपा को सबसे अधिक मत प्रतिशत का आशीर्वाद देने के लिए प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त करता हूँ. साथ ही, झारखंड भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ. भाजपा के लिए जनजातीय समाज की आकांक्षाओं की पूर्ति और उनकी अस्मिता की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. NDA की केंद्र सरकार झारखंड वासियों की उन्नति, प्रगति और जनजातीय विरासतों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और मोदी जी के नेतृत्व में हम निरंतर इस दिशा में कार्य करते रहेंगे. भाजपा झारखंड में एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी.


एक क्लिक में देखें सभी 81 सीटों की रिजल्ट


झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों पर कौन जीता, यहां आप देख सकते हैं. 


सीट नंबर

विधानसभा क्षेत्र का नाम

कौन आगे

कौन पीछे

1

राजमहल

बीजेपी

जेएमएम

2

बोरियो (एसटी)

बीजेपी

जेएमएम

3

बरहेट (एसटी)

जेएमएम

बीजेपी

4

लिट्टीपाड़ा (एसटी)

जेएमएम

बीजेपी

5

पाकुड़

कांग्रेस

बीेजपी

6

महेशपुर (एसटी)

जेएमएम

बीजेपी

7

शिकारीपाड़ा (एसटी)

जेएमएम

बीजेपी

8

नाला

जेएमएम

बीजेपी

9

जामताड़ा

कांग्रेस

बीजेपी

10

दुमका (एसटी)

सुनील सोरेन (बीजेपी)

जेएमएम

11

जामा (एसटी)

बीजेपी

जेएमएम

12

जरमुंडी

बीजेपी

कांग्रेस

13

मधुपुर

बीजेपी

जेएमएम

14

सारठ

जेएमएम

बीजेपी

15

देवघर (एससी)

राजद

बीजेपी

16

पोड़ैयाहाट

कांग्रेस

बीजेपी

17

गोड्डा

राजद बीजेपी

18

महगामा

कांग्रेस बीजेपी

19

कोडरमा

बीजेपी राजद

20

बरकट्ठा

जेएमएम बीजेपी

21

बरही

बीजेपी कांग्रेस

22

बड़कागांव

बीजेपी कांग्रेस 

23

रामगढ़

कांग्रेस बीजेपी

24

मांडू

आजसू बीजेपी

25

हजारीबाग

बीजेपी कांग्रेस

26

सिमरिया (एससी)

बीजेपी जेएमएम

27

चतरा (एससी)

लोजपा राजद

28

धनवार

बाबूलाल मरांडी (BJP)

भाकपा माले

29

बगोदर

विनोद सिंह (CPIML)

बीजेपी

30

जमुआ (एससी)

बीजेपी जेएमएम

31

गांडेय

बीजेपी

कल्पना सोरेन (JMM)

32

गिरिडीह

जेएमएम बीजेपी

33

डुमरी

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा जेएमएम

34

गोमिया

जयमंगल सिंह (कांग्रेस)

बीजेपी

35

बेरमो

   

36

बोकारो

कांग्रेस बीजेपी

37

चंदनकियारी (एससी)

जेएमएम बीजेपी

38

सिंदरी

चंद्रदेव महतो (CPIML)

बीजेपी

39

निरसा

अरुप चटर्जी (CPIML)

बीजेपी

40

धनबाद

बीजेपी कांग्रेस

41

झरिया

   

42

टुंडी

मथुरा महतो (JMM)

बीजेपी

43

बाघमारा

बीजेपी  

44

बहरागोड़ा

जेएमएम बीजेपी 

45

घाटशिला (एसटी)

   

46

पोटका (एसटी)

   

47

जुगसलाई (एससी)

   

48

जमशेदपुर पूर्वी

   

49

जमशेदपुर पश्चिमी

   

50

ईचागढ़

   

51

सरायकेला (एसटी)

   

52

चाईबासा (एसटी)

   

53

मझगांव (एसटी)

   

54

जगन्नाथपुर (एसटी)

कांग्रेस बीजेपी

55

मनोहरपुर (एसटी)

जेएमएम बीजेपी 

56

चक्रधरपुर (एसटी)

जेएमएम बीजेपी 

57

खरसावां (एसटी)

जेएमएम बीजेपी

58

तमाड़ (एसटी)

जेएमएम बीजेपी

59

तोरपा (एसटी)

जेएमएम बीजेपी

60

खूंटी (एसटी)

जेएमएम बीजेपी 

61

सिल्ली

जेएमएम बीजेपी 

62

खिजरी (एसटी)

कांग्रेस बीजेपी 

63

रांची

बीजेपी  

64

हटिया

बीजेपी कांग्रेस

65

कांके (एससी)

कांग्रेस बीजेपी 

66

मांडर (एसटी)

कांग्रेस बीजेपी 

67

सिसई (एसटी)

जेएमएम बीजेपी

68

गुमला (एसटी)

जेएमएम बीजेपी

69

बिशुनपुर (एसटी)

जेएमएम बीजेपी

70

सिमडेगा (एसटी)

कांग्रेस बीजेपी

71

कोलेबिरा (एसटी)

कांग्रेस बीजेपी

72

लोहरदगा (एसटी)

कांग्रेस बीजेपी

73

मनिका (एसटी)

कांग्रेस बीजेपी

74

लातेहार (एससी)

बीजेपी जेएमएम

75

पांकी

निर्दलीय

बीजेपी

76

डालटेनगंज

बीजेपी कांग्रेस

77

विश्रामपुर

राजद बीजेपी

78

छतरपुर (एससी)

कांग्रेस बीजेपी

79

हुसैनाबाद

राजद बीजेपी

80

गढ़वा

बीजेपी जेएमएम

81

भवनाथपुर

जेएमएम बीजेपी