Bihar News: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने नव निर्वाचित सदस्य के रूप में विधान सभा में शपथ लिया. शपथ लेने के बात उन्होंने राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तगड़ा हमा बोला. दीपा मांझी ने तेजस्वी यादव को मेहनत करने की सलाह दी. दरअसल, गया के इमामगंज से दीपा मांझी ने राजद के रौशन कुमार को चुनावी मुकाबले में हराया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में सबसे पहले चारों नए विधायकों को शपथ दिलाई गई है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने शपथ लिया. वह इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता है.


दीपा मांझी ने कहा कि जनता का प्यार सम्मान था मेरे लिए यह सम्मान और प्यार है जनता का विश्वास है. यह नतीजा निकल कर आया है पहले दिन में विधानसभा में आना हुआ. उन्होंने कहा कि नई चीज सीखने को मिली है, कोशिश करूंगी की संसदीय प्रणाली को पूरी तरह से समझू. उन्हीं बातों को रखूं. मेरी मम्मी का पूरा सहयोग रहेगा. मां के नक्शे कदम पर चलने का फर्ज रहेगा.


यह भी पढ़ें:नीतीश के MLA राजकुमार सिंह ने गाया गाना, झूमकर नाचे JDU नेता संजय सिंह


इमामगंज से विधायक दीपा मांझी ने कहा कि मेरे ससुर जी के लिए मार्गदर्शन भी रहेगा. मेरे जन्म देने वाले पिता और मेरे ससुर में कोई आज तक मैं फर्क नहीं रखी. परिवारवाद को लेकर हमारे पार्टी में कुछ नहीं है. मैंने बहुत काम किया है. समाज के बीच में रही हूं, काम की हूं और मुझे जनता ने मौका दिया. विपक्ष के चुनाव हारने पर दीपा माझी ने कहा कि तेजस्वी भैया मेहनत करेंगे तो फल मिलेगा.


रिपोर्ट:रूपेंद्र श्रीवास्तव


यह भी पढ़ें:पप्पू यादव के पूर्णिया में इन दो बॉलीवुड स्टार का दिखा जलवा,तुषार-महिमा ने जीता दिल


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!