पटनाः बिहार में पक्ष और विपक्ष के बीच इन दिनों बयानबाजी तेज हो गई है. एक तरफ विपक्ष गठबंधन सरकार पर अपने बयान से हमला कर रहा है तो वहीं सरकार में बैठे दलों के बीच भी बयानबाजी शुरू हो गई है. भाजपा और जदयू के नेता एक दूसरे के खिलाफ लगातार बयान देते नजर आ रहे हैं. रविवार को पटना में जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित हुई. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  ललन सिंह शामिल हुए और उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए आरसीपी सिंह को इशारों में तंज कसा वहीं दूसरी ओर उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अतिपिछड़ा को नीतीश कुमार ने बनाया सबसे ताकतवर
लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों दूर हैं लेकिन सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड ने तैयारियां शुरू कर दी है. जदयू के सभी प्रकोष्ठों में सबसे ताकतवर समझे जाने वाले अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की अहम बैठक हुई. पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बिहार में अतिपिछड़ा को सबसे अधिक ताकतवर नीतीश कुमार ने बनाया है. आरसीपी सिंह का नाम लिए बगैर ललन सिंह ने कहा कि आजकल 50 लोग मिलकर नारा देते हैं कि बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो फला शख्स जैसा हो, लेकिन इस सबसे कोई असर नहीं पड़ता है. क्योंकि जदयू को नीतीश कुमार ने ही खड़ा किया है. बीजेपी के 200 सीटों पर तैयारियों के बयान पर ललन सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी ने तो कहा है कि सभी 243 सीटों की तैयारी होनी चाहिए. हम लोग भी 243 सीटों की तैयारी करते हैं.


जब कार्रवाई की बात आएगी तो कार्रवाई होगी
बैठक में जदयू के सीनियर लीडर उपेंद्र कुशवाहा ने आरसीपी सिंह से जुड़े सवाल पर कहा कि जब कार्रवाई की बात आएगी तो कार्रवाई होगी. एनडीए में ऑल इज वेल है. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी को अपने आयोजन का अधिकार है. बीजेपी और जदयू के तल्ख होते संबंध के बीच अभी बिहार में सियासी तौर से कुछ पक्का नहीं कहा जा सकता है, लेकिन ये जरूर है कि पटना में जिस तरह से बीजेपी की तैयारी हुई है उसे देखते हुए आने वाले दिनों में कुछ भी अप्रत्याशित संभव है.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमें गर्व
बैठक में अन्य सदस्यों ने कहा कि हर संगठन को सभी सीटों पर तैयारी करने का अधिकार है. वहीं उन्होंने आरसीपी सिन्हा के काफिले में लगाये गए नारे बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो पर कहा कि जनता दल यूनाइटेड है और जनता दल यूनाईटेड में एक ही नेता नीतीश कुमार सर्वमान्य है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सीएम हैं और हमें इस बात का गर्व है कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं.


ये भी पढ़िए- भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने बिकनी पहन कराया बोल्ड फोटोशूट, समुद्र किनारे में दिए ऐसे पोज