Lalan Singh On RJD: बिहार के बाहुबली दिवंगत नेता शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा शहाब ने रविवार (27 अक्टूबर) को एक बार फिर से आरजेडी का दामन थाम लिया. राजद अध्यक्ष लालू यादव ने खुद उन्हें पार्टी में शामिल कराया. इस दौरान तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. ओसामा शहाब के आरजेडी में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अच्छी बात है, जिसे मन वह शामिल हो. यह दर्शाता है कि वे क्या कर रहे हैं? किसे-किसे ला रहे हैं और दोष हमें दे रहे हैं, लेकिन काम वही कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव के माता-पिता ने 15 साल में बिहार का क्या 'दुर्दशा' करके रखा है और आज भी उनके मन में यही कल्पना है इसीलिए तेजस्वी यादव के बातों को गंभीरता से नहीं लेनी चाहिए. ओसामा शहाब आज राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम रहे हैं इस पर ललन सिंह ने कहा अच्छी बात है. यह दर्शाता है कि क्या कर रहे हैं, वह किसको किसको ला रहे हैं. दोष हमको दे रहे हैं और काम वहीं कर रहे हैं. तेजस्वी द्वारा जेडीयू नेताओं पर शराब कारोबार करने का आरोप लगाने पर प्रतिक्रिया देते हुए ललन सिंह ने कहा कि हम बार बार कहते हैं उन्हें इतनी गंभीरता से क्यों लेते हैं. वे कितने दिन पहले तक हमारे साथ थे और गुणगान करते थे. अब जब गए हैं तो हम गलत हो गए, कोई फर्क नहीं पड़ता है.


ये भी पढ़ें- छठ पर कोई कोताही नहीं चाहते CM नीतीश, घाटों का खुद किया निरीक्षण, देखें तस्वीरें


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनको कौन गंभीरता से लेता है. मेरा मानना है कि तेजस्वी यादव की किसी बात को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. वह जब हम लोगों के साथ थे तो शराबबंदी के मुद्दे पर नीतीश सरकार का गुणगान करते थे. अब जब वह हमारे साथ नहीं है तो इस तरह की बात कर रहे हैं. उनकी बयानबाजी से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. बिहार की जनता सब समझ रही है. तेजस्वी यादव के माता-पिता ने बिहार में जंगलराज कायम किया था और आज भी उनके मन में यही कल्पना है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!