Lalan Singh Meat Party: ललन सिंह की पार्टी में किसका मीट बना? BJP का आरोप- मुंगेर से हजारों कुत्ते गायब
विजय सिन्हा का आरोप है कि मुंगेर से हजारों की संख्या में कुत्ते गायब हो गए हैं. उन्होंने सवाल किया है कि इस मटर पार्टी में आखिर किस जानवर के मीट का इस्तेमाल किया गया था?
Lalan Singh Mutton-Rice Party: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने हाल ही में मुंगेर में मटन–चावल भोज का आयोजन किया था. इस भोज में इतनी भीड़ पहुंच गई थी कि लोगों को मीट कम, पुलिस की लाठियां ज्यादा खाने को मिली थी. जिसके चलते इस मटन पार्टी पर सियासत शुरू हो गई है. अब बीजेपी ने इस दावत को लेकर ललन सिंह पर बड़ा ही संगीन आरोप लगाया है. बीजेपी नेता और विधानसभा में नेता-प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का आरोप है कि मुंगेर से हजारों की संख्या में कुत्ते गायब हो गए हैं. उन्होंने सवाल किया है कि इस मटर पार्टी में आखिर किस जानवर के मीट का इस्तेमाल किया गया था?
बीजेपी नेता ने यह भी आरोप लगाया कि इस पार्टी में शराब परोसी गई थी. उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की है. विजय सिन्हा ने कहा कि वहां के लोगों का कहना है कि इस पार्टी के बाद शहर से हजारों की संख्या में कुत्ते गायब हो गए हैं. उन्होंने कहा कि ललन सिंह को बताना चाहिए कि इस दावत में किस-किस जानवर का मांस पका था. उन्होंने आगे कह कि यदि वहां के लोगों की बात सच निकली तो लोगों को खतरनाक बीमारी होने का खतरा है. यह एक गंभीर मामला है, सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए.
बीजेपी के आरोप से जेडीयू तिलमिलाई
वहीं बीजेपी नेता के इस आरोप से जेडीयू तिलमिला गई. जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने विजय कुमार सिन्हा को मानसिक दिवालिया करार दिया. उन्होंने कहा कि ललन सिंह से जलन का भाव रखने वाले विजय सिन्हा उल-जलूल बयान दे रहे हैं और घटिया राजनीति पर उतर आए हैं. विजय सिन्हा पर पलटवार करते हुए अभिषेक झा ने कहा कि विजय कुमार सिन्हा को खुद यह बताना चाहिए कि वह अपने यहां दावत में किस जानवर का मीट लोगों को खिलाते हैं? बता दें कि मुंगेर से जेडीयू सांसद ललन सिंह ने रविवार (14 मई) को मटन-भात भोज का आयोजन किया था.
ये भी पढ़ें- Dhirendra Shastri: 'भीड़ तो मदारी भी जुटा लेता है...', धीरेंद्र शास्त्री पर जगदानंद सिंह का बड़ा बयान
पुलिस को करना पड़ा था लाठीचार्ज
ललन सिंह की दावत में अचानक से इतनी बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे कि प्रवेश द्वार पर ही स्थिति बेकाबू हो गई थी. अफरातफरी के माहौल को शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. पुलिस की लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गए थे. जिसके बाद बीजेपी ने तंज कसा था. बीजेपी ने कहा था कि ललन ने लोगों को दावत में लाठी खिलाने के लिए बुलाया था.