Bihar News Live Today: विपरजाय तूफान का असर, बोलेरो गाड़ी पर गिरा विशाल पीपल का पेड़, 5 दुकानों भी क्षतिग्रस्त

जी बिहार-झारखंड वेब टीम Thu, 15 Jun 2023-5:15 pm,

Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023: पटना पूरे देश की राजनीति का केंद्रबिंदु बनने वाला है. 23 जून को देशभर के विपक्षी दलों के नेताओं की महाबैठक पटना में होने जा रही है और यही से तय होगा कि लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों की क्या रणनीति होने वाली है.

Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023 in hindi: बिहार और झारखंड की खबरों के लेटेस्ट अपडेट आप यहां ले सकते हैं. बिहार में आजकल विपक्षी एकता को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. उसी बीच संतोष मांझी ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर सरगर्मी बढ़ा दी है. विपक्षी एकता का जवाब देने के लिए 24 जून को जेपी नड्डा झंझारपुर तो 29 जून को अमित शाह मुंगेर का दौरा करने वाले हैं. उधर, दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी भी पटना पहुंच गए हैं तो कयास लगने लगे हैं कि वे राजनीति में एंट्री लेने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने खुद इस बात का कई बार खंडन कर दिया है. दूसरी ओर, संतोष मांझी के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर रत्नेश सदा को मंत्री बनाने की बात चल रही है. कल यानी शुक्रवार 16 जून को रत्नेश सदा मंत्री पद की शपथ लेंगे. हो सकता है कि एक या दो और विधायकों की भी मंत्री पद की लाॅटरी लग जाए. उधर, अगवानी पुल की जलसमाधि को लेकर पटना हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब कर ली है. बिहार और झारखंड की राजनीति का पल-पल का अपडेट आप यहां ले सकते हैं. 

नवीनतम अद्यतन

  • Jharkhand News: ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
    बोकारो के दुग्दा थाना क्षेत्र के आम बगीचा के पास मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव रखकर धरना दिया. पिछले 11 जून को बर्बिल के ओड़िसा मे एक कंपनी में काम करने के दौरान महुदा निवासी खोगन महतो की मौत हो गई थी. आरोप है कि मृतक के परिवार को कंपनी की ओर से मुआवजा नहीं दिया गया और शव को एंबुलेंस से गांव भेज दिया गया. बाद में परिजनों को पता चला कि वहीं कंपनी दुग्दा थाना क्षेत्र के आम बगीचा क्षेत्र में बोरिंग का काम कर रही है. उसके बाद मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर शव लेकर दुग्दा पहुंच गए और मुआवजे की मांग करने लगे. 

  • Bihar News: विपरजाय तूफान का असर, बोलेरो गाड़ी पर गिरा विशाल पीपल का पेड़, 5 दुकानों भी क्षतिग्रस्त

    बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहा के जिमरी नौतनवा चौक के पास तेज आंधी के कारण विशाल पीपल का पेड़ गिर गया. पीपल के पेड़ के नीचे एक बोलेरो गाड़ी आ गई और पांच दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. पीपल का पेड़ गिरने से वहां अफरातफरी मच गई. माना जा रहा है विपरजाॅय तूफान के असर के चलते तेज आंधी में पीपल का पेड़ गिर गया. जिस समय पेड़ गिरा, उस समय बोलेरो में सवार सभी 5 लोग गाड़ी से बाहर निकलकर चाय पी रहे थे.

  • Bihar News: 23 की बैठक काफी सफल होगी, बीजेपी के खिलाफ हम मजबूती से लड़ेंगे

    23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर माले महासचिव दीपांकर भटाचार्य का कहना है कि इससे विपक्षी एकता मजबूत होगी. यह बैठक काफी सफल होगी और आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ हम सभी मजबूती से लड़ेगे. मणिपुर और उत्तराखंड की हिंसा को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए दीपांकर बोले- सरकार की विफलता के कारण ये सब हो रहा है. महिला पहलवानों के मामले पर उन्होंने ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की. 

  • Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू की समीक्षा बैठक 

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में समीक्षा बैठक बुलाई. बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और सभी जिलों के उच्च स्तरीय अधिकारी मौजूद थे. समीक्षा बैठक में विधि व्यवस्था, वारंट के निपटारे, अवैध खनन, मादक पदार्थ और शराब, पुलिस आधारभूत संरचना, अपराध नियंत्रण, सर्टिफिकेट केस, इन्वेस्टिगेशन के हालात पर मंथन किया गया.

  • Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023: पटना सिविल कोर्ट से 3 कैदी फरार, फुलवारी शरीफ जेल से पेशी के लिए लाए गए थे

    Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023: फुलवारी शरीफ (पटना) जेल से पेशी के लिए पटना सिविल कोर्ट लाए गए 3 कैदी फरार हो गए. तीनों कैदियों के नाम सोनू कुमार, नीरज चौधरी और सोनू कुमार बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बीएन कॉलेज के पास जाम में फंसे वैन से कैदी फरार हो गए. फरार होने से पहले कैदियों ने सिपाही उमेश बिंद को आंख में झंडू बाम लगा दिया और फिर भाग निकले. इस दौरान अफरातफरी में सिपाही उमेश बिंद को धक्का भी लग गया, जिससे उसका हाथ टूट गया. 

  • Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023: एनडीआरएफ की 9 बटालियन गुजरात में चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए रेडी

    Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023: गुजरात में विपरजाॅय तूफान को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. अरब सागर से आ रहा ये तूफान गुजरात में लैंडफॉल करेगा और अति प्रचंड रूप ले सकता है. एनडीआरएफ को इसलिए अलर्ट पर रखा गया है. चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए बिहार की 9 बटालियन एनडीआरएफ की 5 टीमों के कुल 150 जवान रेडी टू मूव है. जैसे ही इन लोगों को आॅर्डर मिलेगा, ये रवाना हो जाएंगे.

  • Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023: ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा ट्रेन की चपेट में आ गई 

    Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023: सुपौल जिले के मरौना प्रखंड क्षेत्र के बेलही के पास निर्मली से सकरी रेलखंड पर गुरुवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से 14 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. छात्रा ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. इस दौरान बेलही के पास निर्मली से सकरी रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आ गई. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. छात्रा की पहचान बेलही निवासी के रूप में की गई है. 

  • Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023: खुद से बिहार संभल नहीं रहा है और दूसरों पर टिप्पणी कर रहे नीतीश कुमार

    Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023: गुरुवार को पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, नीतीश कुमार अब शायद भविष्यवाणी भी करने लगे हैं. बिहार सही से चल नहीं रहा है और खुद दूसरे पर टिप्पणी कर रहे हैं. 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा, सभी को हक है बैठक करने का. 

  • Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023: बिहार में 10 सीटें सहयोगियों को देगी बीजेपी, खुद लड़ेगी 30 सीटों पर चुनाव 
    Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023:
    बिहार में बीजेपी ने एनडीए के सहयोगियों के लिए इंटरनल कोटा तय कर दिया है. माना जा रहा है कि बीजेपी एनडीए के साथी दलों को 10 सीटें देने वाली है. एलजेपी के दोनों गुटों को मिलाकर 6 सीटें दी जाएंगी. चिराग पासवान के गुट को 3 और इतनी ही सीटें पशुपति नाथ पारस गुट को दी जाएंगी. उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक जनता दल को भी 3 सीटें ही दी जाएंगी. जीतनराम मांझी अगर एनडीए का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें एक सीट दी जाएगी. वहीं बीजेपी अकेले 30 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरेगी. भारतीय जनता पार्टी ने इसी फाॅर्मूले के आधार पर सहयोगियों के साथ बातचीत का मन बनाया है. हालांकि पार्टी ने एक-दो सीटों के लिए गुंजाइश भी छोड़ रखी है. 

  • Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक

    Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023: बिहार के सीएम नीतीश की सुरक्षा में भारी चूक की खबर सामने आई है. गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान एक बाइकर्स घुस गया और नीतीश कुमार को फुटपाथ पर चढ़कर जान बचानी पड़ी. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने बाइकर्स को हिरासत में ले लिया पर घटना के बाद नीतीश परेशान हो गए और 7 सर्कुलर रोड बंगले में रेस्ट करने चले गए. 

  • Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023: मोरा तालाब में नहाने गई 7वीं की छात्रा की डूबने से मौत

    Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023: गुरुवार सुबह मोरा तालाब से एक छात्रा का शव बरामद किया गया. मृतका के पिता ने बताया, सातवीं क्लास की छात्रा रिया कुमारी ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी और इस दौरान मोरा तालाब में नहाने चली गई. नहाने के दौरान रिया कुमारी गहरे पानी में चली गई और डूबने से उसकी मौत हो गई.

  • Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023: मोरा तालाब में नहाने गई 7वीं की छात्रा की डूबने से मौत

    Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023: गुरुवार सुबह मोरा तालाब से एक छात्रा का शव बरामद किया गया. मृतका के पिता ने बताया, सातवीं क्लास की छात्रा रिया कुमारी ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी और इस दौरान मोरा तालाब में नहाने चली गई. नहाने के दौरान रिया कुमारी गहरे पानी में चली गई और डूबने से उसकी मौत हो गई.

  • Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023: मोरा तालाब में नहाने गई 7वीं की छात्रा की डूबने से मौत

    Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023: गुरुवार सुबह मोरा तालाब से एक छात्रा का शव बरामद किया गया. मृतका के पिता ने बताया, सातवीं क्लास की छात्रा रिया कुमारी ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी और इस दौरान मोरा तालाब में नहाने चली गई. नहाने के दौरान रिया कुमारी गहरे पानी में चली गई और डूबने से उसकी मौत हो गई.

  • Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023: कोचिंग जा रही लड़कियों से छेड़खानी पड़ी महंगी, महिलाओं ने कर दी धुनाई
     

    Bihar Jharkhand News Live Updates 15th June 2023: मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाने के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के एक गांव में लड़कियों से छेड़छाड़ करने के आरोप में कुछ मनचलों की जमकर धुनाई कर दी गई. ग्रामीणों के मुताबिक़, कुछ लड़के अपाचे बाइक पर सवार होकर कोचिंग आते-जाते लड़कियों से बदसलूकी करते थे और जबरन रोककर उनका मोबाइल नंबर मांगते थे. विरोध करने पर धमकी देते थे. कुछ मनचलों को छेड़खानी करते हुए महिलाओं ने पकड़ लिया और चप्पल से जमकर धुनाई कर दी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link