Bihar Budget 2024 Highlights: विधानसभा में विपक्ष के शोरगुल के बीच सम्राट चौधरी ने पेश किया बजट
Bihar Budget 2024 Highlights: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार होने के चलते उन्होंने ही बजट पेश किया. इस बजट में पर्यावरण, पर्यटन, कृषि और आईटी सेक्टर पर फोकस रहा...
Bihar Budget 2024 Highlights: बिहार विधानसभा के बजट सत्र की सोमवार (12 फरवरी) से शुरुआत हो चुकी है. सत्र के पहले दिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने सदन में विश्वासमत साबित किया था. इसके बाद आज (मंगलवार, 13 फरवरी) बजट पेश किया. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार होने के चलते उन्होंने ही बजट पेश किया. इस बजट में पर्यावरण, पर्यटन, कृषि और आईटी सेक्टर पर फोकस रहा...
नवीनतम अद्यतन
Bihar Budget 2024 Session Today LIVE Update: नवीकरण स्त्रोत से बिजली उत्पादन को बढ़ावा
सरकार द्वारा चॉर्जिंग केंद्र के उपकरण की खरीद पर क्रय प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा. पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए जल विद्युत और सौर ऊर्जा की दिशा में आगे बढ़ाया जा रहा है. 2015-16 तक नवीकरण स्त्रोत से जहां 13 फीसदी बिजली का उत्पादन होता था, वहीं 2024-25 तक 35 फीसदी करने का लक्ष्य है.
Bihar Budget 2024 Session Today LIVE Update: इलेक्ट्रिक व्हिकल ट्रांसपोर्ट इको सिस्टम पर जोर
इलेक्ट्रिक व्हील पॉलिसी 2023 लागू करके पर्यावरण सुरक्षा सुनिश्चित की गई. हमारा उद्देश्य है बिहार को इलेक्ट्रिक व्हिकल ट्रांसपोर्ट इको सिस्टम में एक मॉडल राज्य की तरह स्थापित किया जाए. इस नीति के अंतर्गत 10 हजार वाहनों के लिए हर दोपहिया वाहन पर 5 हजार किलोवॉट अधिकतम 10 हजार रुपया, पहले एक हजार वाहनों के लिए हर चार पहिया वाहन यात्री पर 10 हजार रुपया प्रति किलोवॉट सामान्य श्रेणी के लिए 1.25 लाख रुपया और एससी-एसटी के लिए 1.5 लाख रुपये की क्रय सब्सिडी दी जाती है.
Bihar Budget 2024 Session Today LIVE Update: बिहार आईटी पॉलिसी 2024 लागू होगी
प्रदेश में आईटी कंपनियों को निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए वित्त मंत्री बिहार आईटी पॉलिसी 2024 लागू की गई. यह नीति 5 वर्षों तक लागू रहेगी. इसका उद्देश्य आईटी क्षेत्र में युवाओं के लिए लाभकारी योजना के अवसर सृजन करना, इसके रोजगार क्षमता को बढ़ाना एवं स्थाई कौशल प्रतिक्रिया तंत्र विकसित करना है.
Bihar Budget 2024 Session Today LIVE Update: पर्यटन क्षेत्र पर विशेष फोकस
वित्तमंत्री ने कहा कि पर्यटन के लिए 10 करोड़ रुपये तक के निवेश पर 30 फीसदी तक की सब्सिडी, अधिकतम सीमा- 3 करोड़, 50 करोड़ और उससे अधिक के निवेश पर 25 प्रतिशत की. इसके साथ-साथ सब्सिडी प्रतिदिन 10 करोड़ से ऊपर अधिकतम 10 करोड़ का था, 25 करोड़ का प्रावधान किया गया.
Bihar Budget 2024 Session Today LIVE Update: किसानों के लिए बड़ा ऐलान
वित्तमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए राज्य सरकार ने चतुर कृषि रोड़मैप तैयार किया. इसके तहत 2028 तक कृषि एवं सावर्ती क्षेत्र में लगभग 1.2 लाख करोड़ रुपये का व्यय का लक्ष्य रखा गया है.
Bihar Budget 2024 Session Today LIVE Update: किसानों के लिए बड़ा ऐलान
वित्तमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए राज्य सरकार ने चतुर कृषि रोड़मैप तैयार किया. इसके तहत 2028 तक कृषि एवं सावर्ती क्षेत्र में लगभग 1.2 लाख करोड़ रुपये का व्यय का लक्ष्य रखा.
Bihar Budget 2024 Session Today LIVE Update: जातीय सर्वेक्षण कराया और आरक्षण बढ़ाया- सम्राट
देश में पहली बार जातीय आधारित सर्वेक्षण का काम किया गया. बिहार में 2022-23 के आधार पर प्राप्त सर्वेक्षण के आधार पर राजकीय सेवा में नियुक्ति एवं शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण बढ़ाया गया.
Bihar Budget 2024 Session Today LIVE Update: खेलों को बढ़ावा देने का काम किया गया- सम्राट चौधरी
युवाओं की शारीरिक एवं मानसिक मजबूती सुनिश्चित करने का काम, राज्य में खेल को बढ़ावा देने और खेल प्रशासन को सुगम एवं और अनुकूल बनाने के लिए तथा राज्य के खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों में तैयार करने के लिए खेल विभाग का गठन किया गया.
Bihar Budget 2024 Session Today LIVE Update: सरकारी स्कूलों से ड्रॉप आउट में भारी गिरावट- सम्राट चौधरी
बिहार के प्रति क्षेत्र में माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय एवं अध्यात्मिक स्कूलों में ड्रॉप आउट पर भारी गिरावट दर्ज हुई है. 2015-2016 से 2022-23 के बीच प्राथमिक शिक्षा पर 25%, उच्च शिक्षा पर 39.4 फीसदी और माध्यमिक स्तर पर 40 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई.
Bihar Budget 2024 Session Today LIVE Update: नंदकिशोर यादव ने स्पीकर के लिए नामांकन भरा
बजट पेश होने से पहले बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर दिया है. इस पर कल यानी 14 फरवरी को उनके अध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया जाएगा. अगर विपक्ष की ओर से कोई नामांकन नहीं किया गया तो एक ही नामांकन होने की स्थिति में नंदकिशोर यादव निर्विरोध स्पीकर चुन लिए जाएंगे.
Bihar Budget 2024 Session Today LIVE Update: शिक्षा व्यवस्था पर JDU विधायक ने उठाए सवाल
सत्ताधारी जेडीयू विधायक निरंजन मेहता ने अपनी ही सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए और प्रबंध कारिणी समिति से विधायकों को मुक्त करने की अपील की. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में रात्रि प्रहरी के मानदेय का भुगतान नहीं करने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि मुरलीगंज मे रात्रि प्रहरी को पैसा नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई.
Bihar Budget 2024 Session Today LIVE Update: बजट से पहले विपक्ष ने किया वॉकआउट
भारी हंगामे के बाद विपक्षी सदस्य सदन से वॉक आउट कर गए. विपक्षी सदस्य सिवान में दलित युवक पर हुए हमले को लेकर हंगामा कर रहे थे. इस दौरान माले के विधायक हाथों में पोस्टर लिए हुए वेल तक पहुंच गए थे.
Bihar Budget 2024 Session Today LIVE Update: सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद
सदन में सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत कई अन्य नेता भी मौजूद हैं. बता दें कि सम्राट चौधरी दोपहर दो बजे सदन में बजट पेश करेंगे.
Bihar Budget 2024 Session Today LIVE Update: बजट पेश होने से पहले विपक्ष का हंगामा
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद हंगामा कर रहे हैं. सिवान में दलित पर हमले को लेकर माले के विधायकों ने हाथ में पोस्टर लेकर हंगामा किया. इस दौरान वह वेल में जा पहुंचे. बता दें कि बिहार विधानसभा की कार्यवाही का संचालन उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी कर रहे हैं.
Bihar Budget 2024 Session Today LIVE Update: बजट सत्र के दौरान हंगामे के आसार
बजट सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है क्योंकि सदन में विपक्ष भी काफी मजबूती स्थिति में है. तेजस्वी यादव ने बहुमत परीक्षण के वक्त इसके संकेत भी दे दिए हैं. उन्होंने साफ कहा कि वह अब जनता की आवाज को सरकार के कानों तक पहुंचाते रहेंगे.
Bihar Budget 2024 Session Today LIVE Update: आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 की रिपोर्ट जारी
सरकार की ओर से सोमवार (12 फरवरी) को विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 की रिपोर्ट पेश की गई. इस रिपोर्ट को लेकर सम्राट चौधरी ने बताया कि वर्ष 2018-19 की तुलना में वर्ष 2023-24 में बिहार के विकास दर और प्रति व्यक्ति आय में बढोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि पटना की तुलना में बेगूसरा, मुंगेर, शिवहर, अररिया व सीतामढी में प्रति व्यक्ति आय बेहद कम है. राज्य के विकासात्मक खर्च 1,07,737 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,67,375 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. वहीं, बकाया ऋण सकल राज्य घरेलू उत्पाद का प्रतिशत 32.76 से बढकर 37.15 प्रतिशत होने का अनुमान है. राज्य में प्रति व्यक्ति ऋण का भार 14,438 से बढकर 24,357 रुपये होने का अनुमान है.
Bihar Budget 2024 Session Today LIVE Update: बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखा जाएगा- सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि बजट में समाज के सभी वर्गों के कल्याण व हित का ध्यान रखा जाएगा. भविष्य में वित्त विभाग बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए काम करेगा. बता दें कि सम्राट को वित्त सहित अभी 10 विभागों का दायित्व मिला हुआ है.
Bihar Budget 2024 Session Today LIVE Update: 3 लाख करोड़ रुपए का होगा बजट!
सूत्रों का कहना है कि इस बार बिहार का बजट 3 लाख करोड़ रुपए का हो सकता है. बता दें कि चालू वित्तीय वर्ष का बजट 2.61 लाख करोड़ का है. बजट पेश करने से पहले सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य का अपना राजस्व कैसे बढ़े, इसके लिए विशेष रणनीति बनाकर काम किया जाएगा.
Bihar Budget 2024 Session Today LIVE Update: विधानसभा के नए स्पीकर बनेंगे नंदकिशोर यादव
बीजेपी के वरिष्ठ विधायक नंद किशोर यादव नए अध्यक्ष बनेंगे. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने भी उनके नाम पर मुहर लगा दी है. जानकारी के मुताबिक, नंद किशोर यादव आज (मंगलवार, 13 फरवरी) को सुबह साढ़े 10 बजे बजे नॉमिनेशन करेंगे और कल यानी 14 फरवरी को उनके अध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया जाएगा.