BPSC 70th PT Re-Exam Highlights: शांतिपूर्वक संपन्न हुई BPSC की पुनर्परीक्षा, घने कोहरे के कारण कई अभ्यर्थियों का पेपर छूटा
BPSC 70th PT Re-Exam Highlights: छात्र आंदोलन के बीच पटना के 22 केंद्रों पर पुनर्परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो चुकी है. इस परीक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए थे. पुनर्परीक्षा को लेकर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर के दायरे में निषेधता लागू की गई थी.
BPSC 70th PT Re-Exam At 22 Centers Highlights: बीपीएससी (BPSC) की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा पर अभ्यर्थियों के आंदोलन के बीच आयोग ने पटना के 22 केंद्र पर आज (शनिवार, 04 जनवरी) पुनर्परीक्षा आयोजित की थी. यह परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो चुकी है. इस परीक्षा में करीब 12 हजार परीक्षार्थी शामिल होने थे. हालांकि, खराब मौसम और घने कोहरे के कारण काफी अभ्यर्थियों का पेपर छूट गया. वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने आंदोलन में हिस्सा लेने के कारण परीक्षा नहीं दी. बता दें कि छात्र आंदोलन के बीच पुनर्परीक्षा के लिए पटना में 15, पटना सिटी में 4 और दानापुर में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. प्रशासन ने यहां सख्त इंतजाम किए थे.
नवीनतम अद्यतन
BPSC 70th PT Re-Exam Live Update: प्रशांत किशोर के वैनिटी वैप पर सियासत तेज
पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के 3 दिन से धरने पर बैठे प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन पर सवाल उठ रहे हैं. लोग सवाल कर रहे है कि छात्रों के हितों की बात करने वाले प्रशांत किशोर फ्रेश होने के लिए 4 करोड़ की वीवीआईपी वैनिटी वैन इस्तेमाल का कर रहे हैं. बीजेपी के अनुसार वैनिटी वैन 4 करोड़ की है. जिसका एक दिन का किराया 25 लाख है. वहीं आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर सत्ता के दलाल हैं और बीपीएससी के छात्रों का मुद्दा भटका रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांधी जी सादगी के प्रतिमूर्ति थे लेकिन उनकी प्रतिमा के नीचे बैठकर जिस लक्जरी सुविधा साधन का इजहार प्रशांत किशोर कर रहे हैं इससे गांधी जी की भावना आहत हो रही होगी.
BPSC 70th PT Re-Exam Live Update: 7 तारीख को कोर्ट जाएंगे BPSC अभ्यर्थी
बीपीएससी (BPSC) की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता को रद्द कराने को लेकर पटना में अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है. इसी बीच आयोग की ओर से पटना 22 परीक्षा केंद्रों पर पुनर्परीक्षा कराई जा रही है. इस पर BPSC अभ्यर्थियों का कहना है कि कुछ अभ्यर्थी परीक्षा देने आज गए हैं, लेकिन वो अभ्यर्थी परीक्षा देने के बाद हमारे साथ आ जाएंगे. अभ्यर्थियों का कहना है कि कई ऐसे भी अभ्यर्थी हैं, जो परीक्षा देने के दिल्ली से आने वाले थे, लेकिन ट्रेन लेट होने से उनका परीक्षा भी छूट गया. अभ्यर्थियों ने कहा कि अब वो लोग हाई कोर्ट का सहारा लेंगे. उन्होंने कहा कि हम लोग 7 तारीख को कोर्ट जाएंगे. आंदोलन भी जारी रहेगा और कोर्ट भी जाएंगे.
BPSC 70th PT Re-Exam Live Update: BPSC प्रदर्शन में अब खेसारी की एंट्री
बीपीएससी छात्रों को मिल रहे समर्थन में अब नेताओं के बाद अभिनेताओं की भी एंट्री हो चुकी है. भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव भी छात्रों के समर्थन में उतर चुके हैं. खेसारी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ना फलनवा कामे आई, ना चिलनवा… उल्टा आपके इमोशन के वैल्यू देने के बजाय, आपके इमोशन को बझायेगा लोग. आ तब तक बझायेगा लोग, जब तक आप कोई नया नेता ना पैदा कर दें या और कमजोर ना हो जाये. इसलिए किसी के सहारे नहीं रहिये. अपना डंडा और उसमें अपना झंडा हर जिले में मजबूत कीजिए. और हां, लॉलीपॉप लेके बुड़बक मत बनियेगा. लड़ाई हक की है. ठीक है!
BPSC 70th PT Re-Exam Live Update: परीक्षा देने पहुंची कैंडिडेट बोली- सबका पेपर होना चाहिए था
पुनर्परीक्षा देने केंद्र पर पहुंची एक महिला अभ्यर्थी ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन किया है. उसने कहा कि यह कहीं से भी उचित नहीं है, लेकिन सरकार निर्णय लेने में असमर्थ है. वास्तव में, वो छात्रों के भविष्य के बारे में गंभीर नहीं हैं. सरकार को निश्चित रूप से दोबारा परीक्षा आयोजित करनी चाहिए थी.
BPSC 70th PT Re-Exam Live Update: आयोग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
बीपीएससी का नियंत्रण कक्ष सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा. हेल्पलाइन नंबर 0612-2215354 पर सुझाव व शिकायत स्वीकार करेगा. वहीं, जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/2219234 ) 24 घंटे कार्य करेगा.
BPSC 70th PT Re-Exam Live Update: पुनर्परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट
22 केंद्रों पर होने वाली पुनर्परीक्षा के लिए 60 मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. इसमें 24 स्टैटिक, 22 जोनल दंडाधिकारी तथा जिला नियंत्रण कक्ष में 14 दंडाधिकारी सुरक्षित रहेंगे. सात उड़नदस्ता दल सक्रिय रहेगा.
BPSC 70th PT Re-Exam Live Update: प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया जा सकता है
गांधी मैदान में धरने पर बैठे जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ने वाली है. अगर शाम तक प्रशांत किशोर धरनास्थल को खाली नहीं करते हैं तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. इससे पहले पटना जिला प्रशासन ने नोटिस जारी करते हुए प्रशांत किशोर को गांधी मैदान खाली करने को कहा था.
BPSC 70th PT Re-Exam Live Update: 6 जनवरी से आंदोलन करेगी कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी ने आगामी 6 जनवरी से सभी जिलों में बीपीएससी के खिलाफ आंदोलन करने का ऐलान किया है. बिहार प्रदेश सेवा कांग्रेस ने बीपीएससी आंदोलन को पंचायत स्तर पर ले जाने का ऐलान किया है. इससे पहले पार्टी ने बीपीएससी पेपर लीक और अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में जुटे.
BPSC 70th PT Re-Exam Live Update: पीके और पप्पू यादव पर भी केस दर्ज
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर केस दर्ज हुआ है. मुजफ्फरपुर जिले के कांटी के रहने वाले लड्डू सहनी ने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया है कि बीपीएसी 70 वीं में हुए अनिमीयता को लेकर छात्र जेपी गोलम्बर के पास धरना पर बैठे थे तभी प्रशांत किशोर जबरन छात्रों को डरा, धमकाकर प्रतिबंधित क्षेत्र में ले गए, जहां छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया, उन छात्रों में मेरे रिस्तेदार के बच्चे भी शामिल थे. उधर सांसद पप्पू यादव, कांग्रेस विधायक शकील अहमद सहित 10 विधायकों पर FIR दर्ज की गई है. इन सभी पर चक्का जाम का आह्वान कर जिले में दो जगहों पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने का आरोप है.
BPSC 70th PT Re-Exam Live Update: गुरु रहमान पर छात्रों को भड़काने का आरोप, केस दर्ज
बीपीएससी धरना प्रदर्शन हंगामा विरोध मामले में पटना पुलिस में गुरु रहमान पर भी केस दर्ज किया है. उनपर छात्रों को भड़काने का आरोप लगा है. कई दूसरे कोचिंग संचालकों पर भी केस दर्ज हुआ है. गैर जमानतय धरा में केस दर्ज किया गया है. गर्दनीबाग थाने में केस दर्ज हुआ है.
BPSC 70th PT Re-Exam Live Update: सासंद पप्पू यादव ने चक्का जाम किया
70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने और री एग्जाम की मांग को लेकर शुक्रवार (03 जनवरी) को पटना में रेल चक्का जाम से लेकर सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थकों सहित इंडिया गठबंधन से जुड़े सियासी दलों के सड़कों पर मोर्चा खोला. इस दौरान पटना के पास सचिवालय हाल्ट पर ट्रेन रोकने की घटना हुई.
BPSC 70th PT Re-Exam Live Update: पटना में BPSC अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी
वहीं 13 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई बीपीएससी (BPSC) की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में कथित पेपर लीक का आरोप लगाकर अभ्यर्थी पूरे प्रदेश में रद्द कराके फिर से परीक्षा आयोजित करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना के गर्दनीबाग में छात्रों का आंदोलन अभी भी जारी है.