Jharkhand Assembly Election 2024 AI EXIT POLL Highlights: झारखंड में हेमंत सोरेन की वापसी, Zeenia ने कांटे की टक्कर में JMM-कांग्रेस को दी इतनी सीटें

राज मिश्रा Wed, 20 Nov 2024-7:58 pm,

Jharkhand Election 2024 ZEENIA AI EXIT POLL: Zee News ने 2 जून को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल कर देश का पहला AI एग्जिट पोल जारी किया था. इसका सैंपल साइज 10 करोड़ था. इस एग्जिट पोल को ZEE News की AI एंकर Zeenia ने पेश किया था और आंकड़े सबसे सटीक थे.

Jharkhand Assembly Election 2024 AI EXIT POLL Highlights: झारखंड में दूसरे चरण का मतदान संपन्न होते ही सबकी नजरें 23 नवंबर पर टिक जाएंगी, जब रिजल्ट जारी होगा. हालांकि, इससे पहले हम आपको सबसे सटीक एग्जिट पोल देने वाले हैं. Zee News की Zeenia एक बार फिर से सबसे विश्वसनीय AI Exit Poll लेकर आने वाली है. लोकसभा चुनाव के दौरान Zee न्यूज की Zeenia ने देश के पहले AI एग्जिट पोल को पेश किया था, जो सबसे सटीक रहा था. अब Zeenia ने झारखंड चुनाव के लिए अपनी भविष्यवाणी की है. इससे आपको पता चल जाएगा कि झारखंड में अगली सरकार किसकी होगी. हालांकि ये सिर्फ अनुमान हैं. फाइनल नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

नवीनतम अद्यतन

  • Jharkhand Assembly Election 2024 AI EXIT POLL Live Updates: Zeenia के एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर

    झारखंड में Zeenia के AI Exit Poll में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन को मामूली बढ़त हासिल हो रही है. एनडीए को 36 से 41 सीटें तो हेमंत सोरेन को 39 से 44 सीटें हासिल हो सकती हैं.

     

  • Jharkhand Assembly Election 2024 AI EXIT POLL Live Updates: 'एक्सिस माय इंडिया' के Exit Poll में संथाल परगना में NDA पीछे

    Axis My India के अनुसार संथाल परगना में चंपई सोरेन के आने का बीजेपी को फायदा मिलता नहीं दिख रहा है. यहां एनडीए को 37, इंडिया को 52, और जेकेएलएम को 3 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इसके अलावा 8 फीसदी वोट अन्य को मिल सकते हैं. सीटों की बात करें तो एनडीए को 3 सीटें और इंडिया को 15 सीटें मिल सकती हैं.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 AI EXIT POLL Live Updates: चाणक्य स्ट्रैटिजी के एग्जिट पोल में NDA की सरकार

    चाणक्य स्ट्रैटिजी ने अपने एग्जिट पोल में झारखंड में NDA की सरकार बनाई है. इस एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी नेतृत्व में NDA को 48 सीटें तो वहीं जेएमएम के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक को 33 सीटें मिल सकती हैं.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 AI EXIT POLL Live Updates: मैट्रिज के एग्जिट पोल में BJP को पूर्ण बहुमत

    मैट्रिज का एग्टिट पोल आ चुका है. इसके अनुसार भारतीय जनता पार्टी के अलायंस की सरकार झारखंड में बन सकती हैं. इस एग्जिट पोल में प्रदेश में बीजेपी अलायंस को 42-47, कांग्रेस गठबंधन को 25-30 और अन्य को 1-4 सीटें मिल सकती हैं.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 AI EXIT POLL Live Updates: झारखंड को लेकर 2019 में एग्जिट पोल क्या आए थे?

    2019 में जेएमएम और कांग्रेस ने मिलकर झारखंड चुनाव लड़ा था और जीता था. हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली जेएमएम ने 30 सीटें जीतीं थीं. कांग्रेस के हिस्से में 16 सीटें आईं थीं. बीजेपी को 25 सीटें मिली थीं. उस चुनाव में एग्जिट पोल्स में भी जेएमएम-कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को बढ़त दी थी. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में यूपीए 43 सीटें जीतेगी, जबकि भाजपा 27 सीटें जीतेगी. एबीपी-वोटर ने त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की थी. इसमें कहा गया है कि यूपीए 35 सीटें जीतेगी जबकि भाजपा 32 सीटें जीतेगी. टाइम्स नाउ ने यूपीए के लिए 44 और भाजपा के लिए 28 सीटों का अनुमान लगाया था.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 AI EXIT POLL Live Updates: 'बटेंगे तो कटेंगे' का चुनाव पर हुआ असर

    Zeenia ने बताया कि इस चुनाव में बीजेपी ने 'बटेंगे तो कटेंगे' और 'एक हैं तो सेफ हैं' बड़ा मुद्दा रहा है. Zeenia के अनुसार, सभी राज्यों में इन नारों का काफी असर हुआ है.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 AI EXIT POLL Live Updates: झारखंड में किसकी बनेगी सरकार?

    झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 2 फेज में वोटिंग हुई. पहले फेज में 13 नवंबर को 43 सीटों पर मतदान हुआ था, जबकि बाकी 38 सीटों पर आज वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रदेश में एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच मुख्य मुकाबला है. एनडीए में बीजेपी के नेतृत्व में आजसू, जेडीयू और लोजपा-रामविलास ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. वहीं इंडिया ब्लॉक में जेएमएम, कांग्रेस, राजद और सीपीआईएम एकजुट हैं. इस चुनाव में बीजेपी ने सत्ता हासिल करने के लिए कई वादे किए हैं, जबकि हेमंत सोरेन सरकार अपनी सत्ता बनाए रखने की कोशिश में है.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 AI EXIT POLL Live Updates: एग्जिट पोल का सैंपल साइज कितना है?

    zeenia ने सोशल मीडिया पर झारखंड के 3 से 4 लाख लोगों के पॉजीटिव और नेगेटिव सेंटीमेंट्स को अनालाइज किया है. Zeenia ने इसके आधार पर ही AI Exit Poll को तैयार किया है.

     

  • Jharkhand Assembly Election 2024 AI EXIT POLL Live Updates: दूसरे चरण में 38 सीटों पर हुई वोटिंग

    झारखंड चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग हो रही है. सभी सीटों पर सुबह सात बजे में वोटिंग शुरू हो गई थी और शाम 5 बजे तक वोट डाले गए. सेकेंड फेज की 38 में से 18 सीटें संथाल, 18 सीटें उत्तरी छोटानागपुर और दो सीटें रांची जिले की हैं. कई  दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है. चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक और एनडीए (NDA) के बीच है. इससे पहले 13 नवंबर को पहले फेज में 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. झारखंड चुनाव के वोटों की गिनती भी 23 नवंबर को होगी.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 AI EXIT POLL Live Updates: जामताड़ा में सबसे ज्यादा वोटिंग

    झारखंड में शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग जामताड़ा में हुई है. यहां 76.16 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं 60.97 फीसदी के साथ बोकारो में सबसे कम मतदान हुआ है.

     

  • Jharkhand Assembly Election 2024 AI EXIT POLL Live Updates: बंपर वोटिंग से कल्पना सोरेन खुश

    सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय सीट से जेएमएम उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने बंपर वोटिंग पर खुशी जताते हुआ अपनी सरकार के वापसी का दावा किया है. उन्होंने कहा कि लोगों ने विकास का रास्ता चुना है और इस रास्ते में वे बढ़ चढ़ कर मतदान का प्रयोग कर रहे हैं. हम अपील करते हैं कि जल्द से जल्द वोटिंग करवाएं क्योंकि लोग घंटों से खड़े हैं. 23 तारीख को नतीजे आएंगे, 23 तारीख का इंतजार करिए. सब लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 AI EXIT POLL Live Updates: शाम 5 बजे तक 67.59 फीसदी वोटिंग

    • बोकारो- 60.97%

    • देवघर- 72.46%

    • धनबाद- 63.39 %

    • दुमका- 71.74%

    • गिरिडीह- 65.89 %

    • गोड्डा- 67.24 %

    • हजारीबाग- 64.41 %

    • जामताडा- 76.16%

    • पाकुड़- 75.88 %

    • रामगढ- 71.98 %

    • रांची- 72.01 %

    • साहिबगंज- 65.63%

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link