Jharkhand first phase of polling LIVE Highlights: झारखंड में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने विरोधियों पर वोटर इंपोर्ट का लगाया आरोप

जी बिहार-झारखंड वेब टीम Wed, 13 Nov 2024-6:11 pm,

Jharkhand first phase of polling LIVE Updates: झारखंड में 13 नवंबर, 2024 दिन बुधवार यानी आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान है, जिसमें 15 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चरण के परिणाम 683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे

Jharkhand Assembly Polls First Phase Voting Live: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 13 नवंबर 2024 को हो रहा है. राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से 43 पर मतदान हो रहा है, जबकि बाकी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. पहले चरण में सरायकेला, रांची, जमशेदपुर पश्चिम, जगन्नाथपुर और जमशेदपुर पूर्व सीटों पर कड़ी नजर है. पूर्व सीएम चंपई सोरेन पहली बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि पहले चरण में 683 उम्मीदवारों में छह राज्य कैबिनेट मंत्री भी शामिल हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान की हर एक अपडेट के लिए जी बिहार झारखंड के साथ जुड़े रहिए, आपको यहां पल पल की अपडेट मिलेगी.

नवीनतम अद्यतन

  • Jharkhand Election Voting Live: झारखंड में पहले चरण की वोटिंग खत्म
    झारखंड में पहले चरण के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. पहले फेज में 43 सीटों पर 683 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. वहीं दूसरे चरण 20 नवंबर को होगी और 23 नवंबर को रिजल्ट आएंगा. पहले चरण में शाम 5 बजे तक 64.86 फीसदी मतदान हुआ है.

  • Jharkhand Election Voting Live: मंत्री संजय सेठ ने विरोधियों पर वोटर इंपोर्ट का आरोप लगाया
    रांची से सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने विरोधियों पर वोटर इंपोर्ट करने का आरोप लगाया है. 

  • Jharkhand Election Voting Live: गढ़वा जिले में मतदान की स्थिति
    गढ़वा जिले में दोपहर तक 61.06 प्रतिशत हुआ था मतदान। गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 60.71 तथा भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 61.39 प्रतिशत हुआ था मतदान। अभी भी मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए मतदाताओं की लगी थी कतार।

  • Jharkhand Election Voting Live: 3 बजे तक रांची में 53.40 फीसदी वोटिंग
    झारखंड में पहले चरण के मतदान के लिए दोपहर तीन बजे तक 59.28 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. सरायकेला-खरसावां निर्वाचन क्षेत्र 66.38 फीसदी मतदान के साथ सबसे आगे है.

  • Jharkhand Election Voting Live: पत्नी संग वोट डालने पहुंचे धोनी
    भारत के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ रांची के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. वहां मौजूद लोग उन्हें देखकर उत्साहित हो गए. 

  • Jharkhand Election Voting Live: मुख्यमंत्री हेमंत ने पत्नी कल्पना के साथ रांची में किया मतदान
    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन ने बुधवार को रांची में हरमू के संत फ्रांसिस स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘आज लोकतंत्र का महापर्व है. हम लोगों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों में जाकर मताधिकार का उपयोग किया. मैं राज्य के प्रत्येक नागरिक से अपील करता हूं कि इस महापर्व में भागीदारी निभाएं और लोकतंत्र की इस व्यवस्था को और मजबूत करें.’

     

  • Jharkhand Election Voting Live: अपना वोट डालें
    झारखंड के सीएम और बरहेट से JMM उम्मीदवार हेमंत सोरेन ने कहा, "आज हमने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाला है. मैं झारखंड के लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना वोट डालें..."

  • Jharkhand Election Voting Live: संजय सेठ की पत्नी नीता सेठ ने किया मतदान
    संजय सेठ की पत्नी नीता सेठ ने कहा, “हमने आज झारखंड को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए वोट किया है. साथ ही राज्य में विकास लाना है. राज्य में इस सरकार में कोई विकास नहीं हुआ है. भ्रष्टाचार फैला हुआ है. हमने नई सरकार और परिवर्तन लाने के लिए वोट किया है.”

  • Jharkhand Election Voting Live: संजय सेठ के पुत्र ऐश्वर्य सेठ ने किया मतदान
    संजय सेठ के पुत्र ऐश्वर्य सेठ ने मतदान करने के बाद कहा, “इस बार सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का रहा. साल 2019 से 2024 तक राज्य में बेरोजगारी चरम पर रही. दूसरा पेपर लीक का मामला भी चरम पर रहा. राज्य के युवा जब परीक्षा देकर निकलते थे तो उन्हें पता चलता था कि पेपर लीक हो गया है. यह बहुत बड़ा मुद्दा है. युवाओं में आक्रोश है. इसी के चलते राज्य में परिवर्तन होगा. पिछले महीने जो हमारी परिवर्तन यात्रा रही, उसमें युवा हमारे साथ जुड़ते चले गए. 2024 में राज्य में एनडीए की सुशासन वाली सरकार बनेगी, जो राज्य के हर वर्ग के बारे में सोचेगी.” 

     

  • Jharkhand Election Voting Live: 11 बजे तक 29 मतदान प्रतिशत
    झारखंड विधानसभा चुनाव की 43 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 29.31 फीसदी मतदान हुआ था. सबसे ज्यादा वोट खुंती सीट पर डाले गए जहां 34.12 परसेंट वोटर टर्नआउट हुआ.

  • Jharkhand Election 2024 Voting Live: भाजपा नेता जयंत सिन्हा ने वोट डाला  
    झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान भाजपा नेता जयंत सिन्हा ने हजारीबाग में अपना वोट डाला

  • Jharkhand Election 2024 Voting Live: इमामगंज में सुबह सात बजे से मतादान जारी 
    इमामगंज में सुबह सात बजे से मतादान जारी है मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्र पर लगी हुई है; मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे हुए हैं. मतदाता केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है इमामगंज विधानसभा के एक मतदान केंद्र से जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता रूपेंद्र श्रीवास्तव ने

     

  • Jharkhand Election 2024 Voting Live: अपनी पसंद के अनुसार वोट डालें 
    सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व सीएम चंपई सोरेन कहते हैं, "अपनी पसंद के अनुसार वोट डालना हर किसी का अधिकार है। हमने घुसपैठियों और जमीन पर कब्जे का मुद्दा उठाया है और मैं इस मुद्दे को उठाता रहूंगा। मैया सम्मान योजना जैसी योजनाएं कोयला, रेत और कानून-व्यवस्था में भ्रष्टाचार एक मुद्दा है क्योंकि सरकार ने पिछले 4.5 वर्षों में ठीक से काम नहीं किया है..."

  • Jharkhand Election 2024 Voting Live: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने किया मतदान 
    झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची के श्री कृष्ण प्रशासनिक सेवा संस्थान में स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मतदाता मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लें. अपने मताधिकार का सही से प्रयोग करना हम सबका कर्तव्य है. राज्यपाल ने कहा कि आप सभी ने देखा होगा कि जम्मू-कश्मीर में अधिक से अधिक संख्या में लोगों ने मतदान किया. इसी तरह झारखंड के मतदाता भी पहले मतदान करें, उसके बाद दूसरा काम करें. 

  • Jharkhand Election 2024 Voting Live: बन्ना गुप्ता ने किया मतदान 
    जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार और राज्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं.

     

  • Jharkhand Election 2024 Voting Live: बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने किया मतदान
    झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ सेंट कुलदीप हाई स्कूल में वोट डाला.

  • Jharkhand first phase of polling LIVE Updates: सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करें
    सरायकेला-खरसावां: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार चंपई सोरेन ने कहा, "सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करें... गोगो दीदी योजना बहुत लाभदायक है।"

  • Jharkhand first phase of polling LIVE Updates: मंत्री अन्नपुर्णा देवी ने लोगों से की अपील
    केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपुर्णा देवी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग घरों से बाहर निकले और पहले मतदान करें उसके बाद कोई दूसरा काम करें । उन्होंने इंडी गठबंधन सहित हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि गठबंधन ठगों की जमात हैं और हेमंत सरकार ने राज्य के युवाओं ,महिलाओं व किसानों को ठगने का काम किया हैं । अन्नपुर्णा देवी ने कहा कि राज्य की जनता बेटी ,माटी और रोटी के लिए भाजपा को वोट करेगी और राज्य में एकबाई फिर से प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी ।

     

  • Jharkhand first phase of polling LIVE Updates:मंत्री अन्नपुर्णा देवी ने किया मतदान
    कोडरमा लोकतंत्र के महापर्व में हर कोई अपनी भागीदारी निभाने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुँच रहें हैं. क्या आम क्या खास हर किसी मे मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा हैं और लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुँच रहें हैं. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपुर्णा देवी भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए करियावर के बूथ संख्या 196 पर पहुँची और अपने और अपने परिवार संघ मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा हैं 

  • Jharkhand first phase of polling LIVE Updates: याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान
    झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: आज झारखंड प्रदेश में पहले चरण का मतदान
    जशपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, " आज झारखंड प्रदेश में पहले चरण का मतदान है और छत्तीसगढ़ में एक विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि झारखंड में भी भाजपा की सरकार बन रही है और रायपुर पूर्व में भी जो हमारे(भाजपा) प्रत्याशी  सुनील कुमार सोनी हैं वो जीत रहे हैं।"

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: आज झारखंड प्रदेश में पहले चरण का मतदान
    जशपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, " आज झारखंड प्रदेश में पहले चरण का मतदान है और छत्तीसगढ़ में एक विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि झारखंड में भी भाजपा की सरकार बन रही है और रायपुर पूर्व में भी जो हमारे(भाजपा) प्रत्याशी  सुनील कुमार सोनी हैं वो जीत रहे हैं।"

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live:मतदाताओं से अपील 
    इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील है कि #India महागठबंधन समर्थित #राजद प्रत्याशी रौशन कुमार माँझी को EVM पर क्रम संख्या 01 पर लालटेन छाप पर नीला बटन दबाकर भारी वोटों के अंतर से विजयी बनाएँ।

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र 
    झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार शाम अपना घोषणा पत्र जारी किया. इसमें अगले पांच साल में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने और सरकारी नौकरी में भर्ती की अधिकतम उम्र पार कर चुके युवाओं को प्रतिमाह पांच हजार रुपए का भत्ता देने जैसे कई वादे किए गए हैं. पार्टी की मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, सांसद सुखदेव भगत सहित अन्य नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में घोषणा पत्र जारी किया. 

  • Jharkhand first phase of polling LIVE Updates: चुगलु गांव में सड़क-पुल की कमी पर ग्रामीणों का मतदान बहिष्कार

    गुमला विधानसभा क्षेत्र के चुगलु गांव में बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. गांव के 139 लोगों का कहना है कि आज तक गांव में सड़क और पुल जैसी सुविधाएं नहीं हैं. कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शिकायतें की गईं, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ, जिससे नाराज ग्रामीणों ने मतदान न करने का फैसला किया.

  • Jharkhand first phase of polling LIVE Updates: 9 बजे तक 13.04 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला

    झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत हो रहे मतदान में 9 बजे तक 13.04 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला. रांची में 9:00 बजे तक 12.06% मतदान. हटिया विधानसभा - 11.30% हुआ. कांके विधानसभा - 10.95% वोटिंग. मांडर विधानसभा - 14.85% मतदान. रांची विधानसभा - 10.05% और तमाड़ विधानसभा - 14.97% फीसदी वोटिंग.

  • Jharkhand first phase of polling LIVE Updates: पोलिंग बूथ की सीसीटीवी से निगरानी

    राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथ की सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. राज्य निर्वाचन आयोग में मॉनिटरिंग रूम बनाए गए है और लगातार सभी बूथों की निगरानी रखी जा रही है. मतदान प्रक्रिया सरल और सुरक्षित हो उसकी खास ख्याल रखा जा रहा है. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार भी व्यवस्थाओं का जायजा लगातार ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी जगह पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहे हैं और लोगों से भी अपील है कि अपने घरों से निकलकर मताधिकार का इस्तेमाल करें.

  • Jharkhand first phase of polling LIVE Updates: 'पहले मतदान, फिर जलपान', पीएम मोदी ने वोटर्स से की ये अपील

    पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में अपील की, झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!

  • Jharkhand first phase of polling LIVE Updates: खूंटी में खुशी-खुशी लाइन में लगे वोटर्स, डाल रहे वोट 

    खूंटी में विधानसभा के पहले चरण का मतदान हो रहा है. 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग खुशी-खुशी अपने पंक्ति में खड़े होकर मतदान करने का इंतजार कर रहे हैं. शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए पुलिस प्रशासन भी तैनात हैं. युवा मतदाता संजय शाह ने कहा कि मैं पहला मतदाता हूं और मतदान करने के लिए बेंगलुरु से खूंटी आया हूं. सबसे पहले मतदाता होने का मुझे गर्व और खुशी भी है और आज मैं पुनः बेंगलुरु वापस चला जाऊंगा.

    पहली बार मतदान करने के लिए पहुंची प्रिया कुमारी ने बताया कि लोकतंत्र के पर्व में मेरा योगदान पहली बार होने वाला‌ है. आज वोट देने के लिए पहुंची हूं. और लाइन में लेकर काफी खुशी महसूस हो रही है. उर्मिला देवी ने बताया कि हमने मतदान किया सबसे पहले स्थान ध्यान पूजा करके मतदान करने पहुंची हूं. इस लोकतंत्र के पर्व में पहले मतदान फिर जलपान यह मेरा विचार है.

  • Jharkhand first phase of polling LIVE Updates: चुनावी रंजिश में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला

    पलामू के पांकी विधानसभा क्षेत्र के तरहसी में वोटिंग से पहले चुनावी रंजिश में बीजेपी नेता रामदास साहू पर जानलेवा हमला हुआ है. दरअसल, पलामू के प्रसिद्ध कारोबारी रामदास साहू ने इस चुनाव में पांकी से बीजेपी उम्मीदवार विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता को अपना समर्थन दिया है और उनके पक्ष में वोट मांग रहे हैं.

    पीड़ित रामदास साहू ने बताया कि बेदानी मोड़ के पास पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के 50 से अधिक समर्थक ने उनको गाड़ी से उतारकर जान मारने की नियत से जमकर पीटा. घटना के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है. 

  • Jharkhand Assembly Election First Phase Voting: गुमला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं में उत्साह

    गुमला जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों - 67 सिसई, 68 गुमला और 69 विशुनपुर में पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से आरंभ होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. चुनाव को लेकर मतदाताओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता सुबह से ही अपने पोलिंग बूथों पर एकत्रित हो रहे हैं. पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में खासा उत्साह है, जो लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी दर्ज करवा रहे हैं.

  • Jharkhand Assembly Election First Phase Voting: डालटनगंज में ईवीएम मशीन खराब, नहीं शुरू हो सका मतदान

    डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 178 गणेश लाल अग्रवाल स्कूल पर ईवीएम मशीन में खराबी के कारण 07:30 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो सका. चुनाव आयोग के अधिकारी मशीन ठीक करने में लगे हैं.

  • Jharkhand Assembly Election First Phase Voting: लातेहार विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान को गोली लगी

    लातेहार विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान को गोली लगी है. गोली लगने के बाद जख्मी जवान को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है . जख्मी जवान को एयरलिफ्ट कर रांची के बड़े अस्पताल में भर्ती करवाने की तैयारी की जा रही है. सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार यादव लातेहार के लाभर में विधानसभा चुनाव को लेकर ड्यूटी पर तैनात थे. 

  • Jharkhand Assembly Election First Phase Voting: लातेहार विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान को गोली लगी

    लातेहार विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान को गोली लगी है. गोली लगने के बाद जख्मी जवान को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है . जख्मी जवान को एयरलिफ्ट कर रांची के बड़े अस्पताल में भर्ती करवाने की तैयारी की जा रही है. सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार यादव लातेहार के लाभर में विधानसभा चुनाव को लेकर ड्यूटी पर तैनात थे. 

  • Jharkhand Assembly Election First Phase Voting: उड़ीसा के राज्यपाल ने लोगों से अपने मत अधिकार का प्रयोग करने की अपील की

    लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें इसे लेकर उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर सहित तमाम मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है. उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि लोकतंत्र के इस माह पर में मत अधिकार के जरिए लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं और वह भी अपने परिवार के साथ आज वोट करने जाएंगे, इसीलिए उन्होंने सभी से बढ़-चढ़कर इस महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की है.

  • Jharkhand Assembly Election First Phase Voting: कोडरमा मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

    कोडरमा मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कोडरमा विधानसभा के बूथ संख्या 83 और 84 पर मतदाताओं की भीड़ लगी है.

  • Jharkhand Election 2024 Voting Live: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोट देने के लिए रांची के एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े लोग. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान एक महिला पारंपरिक ढोल बजाते हुए लोगों से वोट देने की अपील करती हुई.

  • Jharkhand Assembly Election First Phase Voting: गढ़वा में मतदाताओं में दिखा जोश

    गढ़वा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में जोश देखा जा रहा है. सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगना शुरू हो गया है. मतदातओं का कहना है सेफ सुथरा स्वच्छ प्रत्याशी का चुनाव करेंगे. चुनाव आयोग का जो नारा है पहले मतदान फिर जलपान का यह नारा मतदाता पूरी कर रहे हैं. 

  • Jharkhand Assembly Election First Phase Voting: लोहरदगा में शुरू हुआ मतदान प्रक्रिया

    लोहरदगा के बूथ संख्या 257 और 258 में अहले सुबह ही मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने मतदान केन्द्र पहुंच गए. मतदाताओं ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में झारखंड के विकास के लिए ये वोट करने मतदान केन्द्र पहुंच रहे हैं. रोजगार एक बार फिर मुद्दा बनकर सामने आया है. इसके साथ ही बिजली बिल और सरकार की योजनाओं को भी लोगों ने रखा. जैसे जैसे समय गुजरता जाएगा वोटरों की संख्या में इजाफा होता जाएगा.

  • Jharkhand Assembly Election First Phase Voting: मॉक पोलिंग सुबह करीब 5.30 बजे शुरू हुई

    झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले मॉक पोलिंग हुई. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले अधिकारियों ने बुधवार सुबह राज्य भर के कई मतदान केंद्रों पर मॉक पोलिंग की. मॉक पोलिंग सुबह करीब 5.30 बजे शुरू हुई थी. मतदान केंद्र संख्या 291 पर पीठासीन अधिकारी ने कहा कि हमने सुबह 5:30 बजे मॉक पोल शुरू किया. हमारे एजेंट यहां हैं. हम पूरी तरह से तैयार हैं और सभी मतदाताओं का स्वागत है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link