Opposition Unity​: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं. बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने अब अपने गठबंधन का नाम UPA से बदलकर I.N.D.I.A. कर लिया है. विपक्ष का दावा है कि पीएम मोदी को कुर्सी से उतार कर रहेंगे. वहीं पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सत्ता में हैट्रिक लगाने का दावा कर रहा है. एनडीए का दावा है कि पीएम पद के लिए विपक्षी गठबंधन में जमकर घमासान मचेगा. एनडीए नेताओं का ये दावा सही साबित होता भी दिख रहा है. विपक्ष में अभी से पीएम पद के लिए खींचतान देखने को मिल रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के बयान से विपक्ष एकता धरासाई हो सकती है. दरअसल, उन्होंने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने का दावा किया है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि देश की जनता वर्तमान सरकार से ऊब चुकी है और अगले लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने कांग्रेस के नेतृत्व में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है. इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि बड़ी कुर्बानी देने के बाद अपना देश आजाद हुआ. उन्होंने कहा कि आज हम सभी स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व निछावर करने वाले सभी लोगो के बलिदान को याद करते हुए ,उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं. इस दौरान अजीत शर्मा ने कहा कि अभी देश तोड़ने वाली ताकत जो देश के साथ गद्दारी कर रही है, वह सरकार चला रही है.


ये भी पढ़ें- 77th Independence Day: 'मैं अगली 15 अगस्त को फिर आउंगा...', लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने दी '2024' की गारंटी


इससे पहले भी कई बार पीएम पद को लेकर खींचतान देखने को मिल चुकी हैं. पटना हो या बेंगलुरु, विपक्षी बैठक से पहले अलग-अलग पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से अपने नेता को पीएम पद के काबिल दिखाने की कोशिश की जा चुकी है. हालांकि, पार्टी के शीर्ष नेता ने गठबंधन के लिए हमेशा इस तरह की बातों का खंडन किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उन्होंने पहले भी कहा था कि कांग्रेस को सत्ता या पीएम पद में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारा इरादा कांग्रेस के लिए सत्ता हासिल करना नहीं है बल्कि भारत के संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा करना है.