Lok Sabha Election 2024 Jamshedpur Seat: जमशेदपुर से सांसद रह चुके हैं महाभारत के कृष्ण नितिन भारद्वाज, 1984 के बाद कभी नहीं जीती कांग्रेस
जमशेदपुर लोकसभा सीट की बात करें तो इस संसदीय क्षेत्र में कुल 6 विधानसभाएं (बहरागोरा, घातसिला, पोटका,जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व और जमशेदपुर पश्चिम) आती हैं.
Jamshedpur Lok Sabha Seat Profile: जमशेदपुर का इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. झारखंड के सबसे मुख्य शहरों में इसका नाम सबसे आगे लिया जाता है. इस शहर का दूसरा नाम टाटानगर भी है क्योंकि जमशेदजी नौशरवानजी टाटा ने इसकी स्थापना की थी. 1907 में टाटा आयरन ऐंड स्टील कंपनी (टिस्को) की स्थापना से इस शहर की बुनियाद पड़ी. जमशेदपुर आज भी भारत के सबसे प्रगतिशील औद्योगिक नगरों में से एक है. यहां टाटा घराने की कई कंपनियों के उत्पादन इकाई जैसे टिस्को, टाटा मोटर्स, टिस्कॉन, टिन्पलेट, टिमकन, ट्यूब डिवीजन, इत्यादि कार्यरत हैं. इसे हाल में ही इंटरनेशनल क्लीन सिटी' के अवार्ड से नवाजा गया है.
जमशेदपुर लोकसभा सीट की बात करें तो इस संसदीय क्षेत्र में कुल 6 विधानसभाएं (बहरागोरा, घातसिला, पोटका,जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व और जमशेदपुर पश्चिम) आती हैं. इनमें से घातसिला और पोटका अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट हैं, तो वहीं जुगसलाई विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस विधानसभा सीट पर 2005 से बीजेपी का परचम लहरा रहा है, तो कांग्रेस को 1984 के बाद कभी जीत हासिल नहीं हुई है.
नीतीश भारद्वाज ने खोला था BJP का खाता
यह सीट झारखंड की VVIP सीटों में गिनी जाती है. इस सीट से डॉ. उदय शंकर मिश्रा, रुद्र प्रताप षाड़ंगी और अर्जुन मुंडा सहित तमाम दिग्गज नेता सांसद रह चुके हैं. इस सीट की खास बात ये है कि यहां से महाभारत के 'कृष्ण' अभिनेता नीतीश भारद्वाज भी बीजेपी की टिकट पर लोकसभा पहुंच चुके हैं. नीतीश भारद्वाज ने 1996 में इस सीट से चुनाव जीता था. उस वक्त उनकी उम्र महज 34 वर्ष थी. इस तरह से वह इस सीट से सबसे कम उम्र के सांसद भी बने. नीतीश ने ही इस सीट पर बीजेपी का खाता खोला था.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा में BJP के सुदर्शन भगत ने रचा था इतिहास, जानें इस बार कैसे हैं समीकरण?
विद्युत बरण महतो के पास है सीट
इसके बाद 1998 और 1999 में आभा महतो ने कमल खिलाया. 2004 में झामुमो के सुनील महतो ने सीट छीन ली. हालांकि, अगले ही चुनाव यानी 2009 में अर्जुन मुंडा ने बीजेपी की वापसी कराई. 2014 से इस सीट से बीजेपी के विद्युत बरण महतो सांसद हैं. 2019 में बिद्युत बरन महतो को 6,79,632 वोट मिले थे. उनके बाद जेएमएम के चम्पाई सोरेन को 3,77,542 लोगों ने वोट किया था. टीएमसी के अंजना महता को सिर्फ 9,542 वोट मिले थे.
इस सीट के सामाजिक समीकरण
इस इलाके की कुल जनसंख्या 22,93,919 जिसमे 44.44% ग्रामीण और 55.56% शहरी जनता है. 4.86% अनुसूचित जाति और 28.51% अनुसूचित जनजाति की जनता मिलाकर यहाँ पर का निर्वाचक एक बड़ा मजदूर वर्ग है. इस लोकसभा सीट पर स्ट्राइक रेट देखा जाए 2004 से इस सीट पर बीजेपी का प्रतिशत जन मुक्ति मोर्चा के अपेक्षा ज्यादा है.