Pappu Yadav News: देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं. आगामी 23 जून को राजधानी पटना में विपक्षी दलों का जमावड़ा लगने वाला है. उससे पहले प्रदेश के सभी दल अपनी-अपनी रणनीति के अनुसार खेमा चुनने की कोशिश में लगे हैं. इसी कड़ी में हाल ही में जीतन राम मांझी ने महागठबंधन को अलविदा कह दिया है. वो अब एनडीए में जाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं जाप प्रमुख पप्पू यादव भी अपने लिए सही ठिकाना ढूंढ़ रहे हैं. आने वाले समय में वे महागठबंधन या NDA में से किस तरफ होंगे, इसका खुलासा कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



पप्पू यादव ने रविवार (18 जून) को ऐलान किया कि वह महागठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक रूप से धर्मनिरपेक्ष रहा हूं. जहां तक गठबंधन की बात है तो समय आने पर सबको पता चल जाएगा कि मैं किसके साथ जाने वाला हूं. पप्पू यादव ने ये बातें जन अधिकार युवा प्रकोष्ठ की एक दिवसीय बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की विचारधारा कांग्रेस और महागठबंधन की विचारधारा के आसपास रही है. उन्होंने आगे कहा कि हमारा प्रयास होगा कि समान विचारधारा के गठबंधन से जुड़ा जाए.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए क्या है बीजेपी की सबसे बड़ी दिक्कत? कैसे होगी नैया पार


पप्पू यादव तो महागठबंधन में शामिल होने को तैयार बैठे हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से उन्हें अभी तक विपक्षी दलों की बैठक में नहीं बुलाया गया है. इस पर पप्पू यादव ने निराशा जताई. उन्होंने बड़े दुखी मन से कहा कि बुलाएंगे तो वही लोग, हमने तो पहले ही कह दिया है कि हम रंक हैं वह लोग राजा हैं. उनके घर में शादी है तो कार्ड तो वे लोग ही भेजेंगे. उन्होंने आगे कहा कि वह लोग हमारी औकात के मुताबिक ही बात करेंगे. लालू यादव से संबंध को लेकर जाप सुप्रीमो ने कहा कि उनके साथ मेरा पारिवारिक संबंध था. अच्छी बात है ये लोग विपक्षी एकता कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Mission 2024: बीजेपी के खिलाफ 1/1 का आइडिया किसी और का पर क्रेडिट ले रहा कोई और?


बीजेपी पर हमला करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी धर्म और जाति के आधार पर लोगों को बांटकर अपनी राजनीति कर रहे हैं. केंद्र सरकार अल्पसंख्यक विरोधी है. खास तौर पर मुसलमानों को प्रताड़ित किया जा रहा है. गोधरा से लेकर केरल स्टोरी तक बीजेपी हरेक मंचों के माध्यम से मुसलमानों को निशाना बना रही है. हम सबको बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार युवा, महिला और देश विरोधी है. आज युवा और महिलाएं दोनों केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं.