Misa Bharti Reaction: बिहार के पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है. इस पर लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि हमें भी जानकारी हुई है कि लॉरेंस बिश्नोई गुजरात जेल में बंद हैं. वहां से हत्या की धमकी दे रहा है. समझ जाइए हालत क्या है? लॉरेंस बिश्नोई गुजरात के जेल में बैठकर फोन से धमकी दे रहे हैं जेल प्रशासन को इसकी जांच करनी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर हुई एनडीए की बैठक पर मीसा ने कहा कि जब सीनियर नेता ही नहीं आए तो यह किस तरह की बैठक थी. इसका मतलब यह हुआ कि अंदरखाने में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मीसा भारती ने कहा कि गिरिराज सिंह आजकल बड़े नेता थोड़े ना है. गिरिराज सिंह तो सीनियर लीडर हैं और सम्राट चौधरी को तो पार्टी ने खुद साइड लाइन करके रखा है. उनके बारे में क्या बात की जाए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए की बैठक बुलाई थी. जिसमें जिन नेताओं को उपस्थित होना चाहिए था वो तो मौजूद ही नहीं थे. नीतीश कुमार ने चुनाव को लेकर यह बैठक बुलायी थी, लेकिन वो अधूरी रह गयी.


बिहार में भी 4 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर मीसा ने कहा सभी दल के उम्मीदवारों की घोषणा हो गयी है सभी प्रचार-प्रसार में लगे है. राजद जनता के मुद्दों को लेकर बिहार की जनता के बीच जा रही है. बिहार की विकास, बेरोजगारी दूर करने की बात कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में फैक्ट्री लगाने की बात हम कर रहे हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि चारों सीटो पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी.


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर शराब बेचने का आरोप जेडीयू MLC नीरज कुमार द्वारा लगाए जाने पर मीसा भारती ने कहा कि उनका यह आरोप बेबुनियाद है. सुबह मुंह धोते ही नीरज कुमार कुछ ना कुछ बोलना शुरू कर देते है. जनता से जुड़े मामले पर ये कभी नहीं बोलते है. वहीं, गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए मीसा भारती ने कहा कि गिरिराज सिंह कपड़ा मंत्री है बहुत कम लोग यह बात जानते होंगे.


मीसा भारती ने कहा कि गिरिराज सिंह कपड़ा मंत्रालय को छोड़कर किस तरह का भाषण देते रहते हैं वो किस तरह का संदेश दे रहे हैं. वहीं, जाने यदि आपका बच्चा नौकरी करे तो ठीक है और दूसरे का बच्चा घूम रहा तो उसे चाटा मारे. यही शिक्षा गिरिराज सिंह दे रहे हैं. इतने सीनियर नेता होकर वो इस तरह की बातें करते हैं. 


यह भी पढ़ें:Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और आम्रपाली का 'अपना दिल के', जरूर देखें


मीसा भरती ने कहा तेजस्वी यादव के सरकार से जाने के बाद कितने नियुक्ति पत्र बटी हैं, कितनी फैक्ट्री लगाई है. यह जनता को क्यों नहीं जवाब देते हैं. जनता से जुड़े हुए सवाल पर यह लोग भाग जाते हैं. अभी केंद्र में उनकी सरकार है बिना मांगे मिलना चाहिए था. तमिलनाडु हैदराबाद सभी जगह डेवलपमेंट हो रहा है. बिहार में क्या हो रहा है.


रिपोर्ट: रूपेन्द्र श्रीवास्तव


यह भी पढ़ें:'पैसा ट्रांसफर करना है...', बाइक सवार ने इतना बोला और सीएसपी संचालक को मार दी गोली


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!