रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए राज्य के मतदातओं को मतदाताओं को जागरूक करेंगे. वोटर अवेयरनेस को बढ़ावा देने के लिए धोनी को ब्रांड स्वीप एक्टिविटी का काम दिया गया है. बता दें कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने झारखंड में स्वीप एक्टिविटी में शामिल होने के लिए धोनी को निमंत्रण दिया था, जिसके बाद धोनी ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग को आज अपनी तस्वीर को इस्तेमाल करने की सहमति दे दी है.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इसकी जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव में मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी निर्वाचन आयोग के जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने इस आशय का पत्र निर्वाचन आयोग को दिया है. निर्वाचन आयोग स्वीप के कार्यक्रमों में उनकी तस्वीर का उपयोग करेगा. साथ ही मतदाताओं को अधिकाधिक संख्या में वोट करने के लिए प्रेरित करने वाली धोनी की अपील का उपयोग वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बताया कि महेंद्र सिंह धोनी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के कार्यालय से जुड़ कर राज्य के मतदाताओं को जागरुक करने वाले अभियान में सहयोग करेंगे.


ये भी पढ़ें- BJP Star Campaigner List: झारखंड में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, पीएम मोदी समेत 40 नेताओं को जिम्मेदारी


उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान को नामचीन शख्सियत के जुड़ाव से बल मिलेगा. बता दें कि झारखंड में शुक्रवार को प्रहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की अवधि समाप्त हो गयी है. जिसके बाद अब 28 अक्टूबर को नामांकनों की स्क्रूटनी होगी. वहीं 30 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में राज्य में अब तक 16 प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं. इसमें गढ़वा जिले में सर्वाधिक 9 प्राथमिकी दर्ज हुईं हैं. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से झारखंड में अब तक 51.17 करोड़ से अधिक के अवैध सामान और नकदी जब्त किये गये हैं.


इनपुट- तनय खंडेलवाल


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!