धनबाद: झारखंड के 81 विधानसभा सीटों में से निरसा विधानसभा पर जीत दर्ज करना हमेशा से एनडीए और इंडिया गठबंधन के दलों के लिए मुश्किल रहा है. हालांकि पिछली बार इस सीट बीजेपी के उम्मीदवार ने अपना कब्जा जमाया था. बता दें धनबाद जिले में आने वाला निरसा विधानसभा धनबाद संसदीय क्षेत्र की 6 विधानसभा सीटों में एक है. निरसा विधानसभा क्षेत्र सामान्य श्रेणी की सीट है. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में निरसा विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,31,154 वोर के प्रत्याशियों के किश्मत का फैसला करेंगे. निरसा में कुल 1,67,815 पुरुष 1,63,333 महिला और 6 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. निरसा विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निरसा विधानसभा सीट पर हमेशा से वामदलों का कब्जा रहा है. इस सीट को लाल दुर्ग भी कहा जाता है. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अपर्णा सेनगुप्ता ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की वजह से लोगों का पलायन करना है. निरसा विधानसभा सीट पर एनडीए गठबंधन की तरफ से बीजेपी ने मौजूदा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से भाकपा माले ने अरूप चटर्जी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं इस सीट पर जयराम महतो की पार्टी की भी अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है. ऐसे में इस सीट पर त्रिकोणिय मुकाबला में देखने को मिल सकता है.


ये भी पढ़ें- Bihar Girl Ratio: बिहार में तेजी से घट रही बेटियों की संख्या, लिंगानुपात के आंकड़े ने बजा दी खतरे की घंटी


2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव की अगर बात करें तो बीजेपी उम्मीदवार विधायक अपर्णा सेन गुप्ता को 89,082 वोट मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे एमसीसी के अरूप चटर्जी को 63,624 वोट मिले थे. इसके अलावा झामुमो के अशोक कुमार मंडल के 47,168 मिले थे. लेकिन इस बार जेएमएम और लेफ्ट के दल साथ में चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी को कड़ टक्कर मिलने वाली है. 2019 में बीजेपी को इस सीट पर पहली बा जीत मिली थी. वहीं 2014 में इस सीट एमसीसी के अरूप चटर्जी को 51,581 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के गणेश मिश्रा को 50,546 वोट मिले थे. इसक अलावा झामुमो के अशोक कुमार मंडल को 43,329 वोट मिले थे.


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!