Nitish Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक आज (मंगलवार, 6 फरवरी) को मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में संपन्न हुई. इस मीटिंग में 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इस बैठक में जिन एजेंडों पर मुहर लगी उनमें राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र छात्राओं प्रोत्साहन राशि, एनआईटी पटना में इनक्यूबेशन सेंटर भवन का निर्माण और प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की स्वीकृति समेत 14 प्रस्ताव शामिल है. इस बैठक में युवाओं, महिलाओं और किसानों पर सरकार का फोकस देखने को मिला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रुप डी के आवेदन के लिए कोई शुल्क नही लगेगा. कैबिनेट बैठक में इसपर मुहर लग गई है. प्रदेश के 3 लाख 46 हजार 777 आवेदनकर्ताओं को इस फैसले का लाभ मिलेगा. बिहार सरकार 2,165 पंचायत भवन बनाएगी. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 1083 और सामान्य क्षेत्र में 1082 भवन बनेंगे. कुल 6 हजार करोड़ 10 लाख 38 हजार 707 करोड़ रुपए खर्च होंगे. NIT पटना में इनक्यूबेशन सेंटर भवन बनेगा. B प्लस G प्लस 4 स्टोरी बिल्डिंग बनेगा. कुल 47.76 करोड़ रुपए खर्च से यह इमारत बनेगा. 


कैबिनेट बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृति दे दी गई है. पशु पालक को वेटनरी डॉक्टर उनके घर तक पहुंच कर जानवर को स्वास्थ्य देखेंगे. सात निश्चय पार्ट-2 के तहत बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन पर कुल 64 करोड़ रुपए 50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा उद्योग विभाग में रेसिंग एंड एक्सीलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस रैंप योजना की स्वीकृति 140.74 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं.


पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में चालू वित्तीय वर्ष 202324 में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए स्वीकृत कुल 1 अरब 4 करोड़ 90 लाख 45 हजार रुपए में पहली किस्त के तौर पर राज्य सरकार का राज्यांश राशि कल 26 करोड़ 22 लाख 62 हजार रुपए व्यय की स्वीकृति दी गई.


ये भी पढ़ें- चुनावी साल में खुला खजाना: इंजीनियरिंग के छात्रों को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा