Bihar Politics: बिहार की सियासी गलियारों में इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार काफी सुर्खियों में हैं. चर्चा है कि नीतीश कुमार की सेहत को देखते हुए अब निशांत कुमार राजनीति में एंट्री कर सकते हैं और जेडीयू की कमान संभाल सकते हैं. पार्टी की ओर से इस पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा जा रहा है. वहीं पार्टी नेता इस खबर का खंडन भी नहीं कर रहे हैं. वहीं एनडीए के तमाम नेता इसका समर्थन कर रहे हैं. इससे कयासबाजी का दौर जारी है. सियासी जानकारों का कहना है कि निशांत कुमार के राजनीति में आने पर कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए, क्योंकि नीतीश कुमार के साथ राजनीति में आने वाले नेताओं के बेटे अब उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीतीश कुमार के प्रमुख विरोधी लालू प्रसाद यादव ने काफी पहले ही अपने दोनों बेटों को राजनीति में लॉन्च कर दिया था. नीतीश कुमार की मेहरबानी से लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव दो बार डिप्टी सीएम बन चुके हैं, जबकि बड़े तेज प्रताप यादव को भी मंत्री बनने का मौका मिल चुका है. वर्तमान में तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं और तेज प्रताप यादव विधायक हैं. लालू-नीतीश के समय ही राजनीति में आने वाले दिवंगत नेता रामविलास पासवान भी अपने बेटे चिराग पासवान को राजनीति में स्थापित करके स्वर्ग सिधारे थे. चिराग आज केंद्र सरकार में मंत्री हैं.


ये भी पढ़ें- बेमन से आने वालों ने कैसे अपनी पार्टी को नई दिशा दी, क्या निशांत भी कुछ ऐसा सोच रहे?


अगर निशांत कुमार भी नेता बनते हैं तो उनका मुख्य मुकाबला इन्ही दोनों से होगा. ऐसे में सियासी गलियारों में अभी से निशांत कुमार की तुलना तेजस्वी यादव और चिराग पासवान से हो रही है. लोग तीनों की क्वालिफिकेशन भी तुलना करने में लगे हैं. इस मुकाबले में तेजस्वी यादव काफी पिछड़ जाएंगे. दरअसल, तेजस्वी की शिक्षा की बात करें तो उन्हों 9वीं तक ही पढ़ाई की है. जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरकेपुरम में पढ़ाई की, लेकिन उन्होंने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी.


ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार के पंच से BJP और राजद दोनों घायल हुए, CM ने दोनों को मरहम भी लगाया


वहीं चिराग पासवान की बात करें तो उन्होंने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस से बीटेक की डिग्री हासिल की है. चिराग ने फैशन डिजाइनिंग का भी कोर्स किया है. उन्होंने साल 2003 में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई की है. निशांत कुमार की बात करें तो उन्होंने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा (BIT Mesra) से ग्रेजुएशन किया है. निशांत ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है. राजनीतिक अनुभव में निशांत कुमार से चिराग पासवान और तेजस्वी यादव काफी आगे हैं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!