Opposition Meeting: I.N.D.I.A बैठक का बदला मंजर, जब लालू बोले- ममता, बालू निकल गए तो हम भी निकल जाते हैं!
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों की तीसरी बैठक मुंबई में हो रही थी. जो अब समाप्त हो गई है. आपको बता दें कि इस बैठक में विपक्ष ने कई एजेड़ों पर अपनी बात रखी.
Opposition Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों की तीसरी बैठक मुंबई में हो रही थी. जो अब समाप्त हो गई है. आपको बता दें कि इस बैठक में विपक्ष ने कई एजेड़ों पर अपनी बात रखी. हालांकि इस बैठक में सुबह और शाम के मंजर में काफी अंतर देखने को मिला, सुबह तक विपक्षी एकता की बैठक के लिए तैयार मंच जहां विपक्षी नेताओं से खचाखच भरा था वहीं शाम होते-होते इस बैठक के मंच से कई नेता गायब थे.
दरअसल इस I.N.D.I.A की बैठक के खत्म होने से पहले ही ममता बनर्जी और बालू जैसे कद्दावर नेता मंच से गायब थे. बैठक में जातीय जनगणना के मामले पर रार हो गई और बताया जा रहा है कि इसकी वजह से ममता बनर्जी नाराज होकर वहां से निकल गईं. ऐसे में साफ हो गया कि सभी विपक्षी दल इस मुद्दे पर एकमत नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- Hawan Niyam: हवन करते वक्त कहीं आप तो नहीं कर रहे हैं ये गलतियां? जान लें सबकुछ
हालांकि यह बैठक जब खत्म हुआ तो साझा प्रेस कांफ्रेंस में लालू यादव शरद पवार को यह सलाह देते नजर आए कि वह अपनी पार्टी को मजबूत रखिए. वहीं वह लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर नजर आए.
साझा प्रेस कांफ्रेंस में जब लालू यादव बोल रहे थे तो वह अपने कटाक्ष भरे लहजे में जो कहते नजर आए वह इस बैठक को लेकर बहुत कुछ कह गया, दरअसल जब लालू यादव बोल रहे थे तो उन्होंने ममता बनर्जी का जिक्र किया, फिर पता चला कि वह निकल गई हैं. इसके बाद उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाई और टीआर बालू का जिक्र किया फिर किसी ने कहा कि उनकी फ्लाइट थी वह भी निकल चुके हैं. ऐसे में लालू यादव अपने अंदाज दिखे और कहा कि- मेरा भी प्लेन हैं मैं भी निकल जाता हूं.
बता दें कि उस समय लालू यादव गुजरात दंगों का जिक्र कर रहे थे. जब पूरा विपक्ष धरने पर बैठा था और नरेंद्र मोदी की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था. उन्होंने इस बीच सीट शेयरिंग को लेकर भी कह दिया कि हम सब अपना नुकसान करके भी इंडिया को जिताएंगे और मोदी को हटाएंगे, देश को बचाएंगे.