Opposition Meeting: बैठक में भी उठा मामला! नीतीश बोले- समय से पहले हो सकता है लोकसभा चुनाव, अलर्ट रहिए
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के खिलाफ विपक्ष की रणनीति कैसी हो इसको लेकर मुंबई में विपक्षी दलों के नेताओं का तीसरी बार जुटान हो रहा है. बता दें कि इससे पहले पटना और बेंगलुरू में विपक्षी नेता मिल चुके थे.
Opposition Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के खिलाफ विपक्ष की रणनीति कैसी हो इसको लेकर मुंबई में विपक्षी दलों के नेताओं का तीसरी बार जुटान हो रहा है. बता दें कि इससे पहले पटना और बेंगलुरू में विपक्षी नेता मिल चुके थे. इस बैठक में लग रहा था कि विपक्ष की तरफ से संयोजक नीतीश कुमार को बनाया जा सकता है. लेकिन, इसमें कुछ अलग ही हुआ विपक्षी दलों के 14 नेताओं की एक समन्वय समिति का गठन इस दौरान कर दिया गया. बैठक दो दिन चली और इसके समापन के बाद नीतीश कुमार का रिएक्शन फिर उसी अंदाज में आया जैसे वह पिछले कुछ दिनों से दे रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर कहा कि लोकसभा का चुनाव समय से पहले हो सकता है.
नीतीश कुमार ने मीडिया के सामने कह दिया कि सभी विपक्षी नेता मिलकर गठबंधन को तैयार करने के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. सभी की कोशिश सबको साथ लेकर आगे बढ़ने की है. उन्होंने साफ कहा कि हम कोशिश करते रहे कि सभी एक साथ एक जगह पर मिल बैठकर बात करें. फिर सभी ने बात को समझा और आज सब कुछ हो गया सब एक साथ बैठे हैं. उन्होंने कहा कि अब तय हो गया है कि सभी तेजी से काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- I.N.D.I.A बैठक का बदला मंजर, जब लालू बोले- ममता, बालू निकल गए तो हम भी...
उन्होंने कहा कि हम लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. क्योंकि ठिकाना नहीं है कुछ, लोकसभा के चुनाव समय से पहले भी हो सकते हैं. ऐसे में गठबंधन में सभी आंतरिक बातें हो गई है और कई लोगों को इसकी जिम्मेवारी दी गई है. उन्होंने बता दिया कि गठबंधन के चुनाव प्रटार के लिए भी सबकुछ तय हो गया है. उन्होंने दावा किया कि केंद्र में जो सत्ता में बैठे हैं उनकी हार होगी. उन्होंने साथ ही दावा किया कि भाजपा देश का इतिहास बदलना चाहती है जो हम होने नहीं देंगे.
बता दें कि 'इंडिया' गठबंधन की मुंबई में बैठक (Opposition Meeting in Mumbai) समन्वय समिति का गठन कर दिया गया. इसमें देशभर के 14 विपक्षी नेताओं को शामिल किया गया है. जिसमें से बिहार से दो नेता जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल हैं. जबकि झारखंड से हेमंत सोरेन का नाम इसमें शामिल है.