Pappu Yadav Burnt: पूरे देश में शनिवार (12 अक्टूबर) को बड़ी धूमधाम से दशहरा मनाया गया. अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक इस महापर्व देशभर में रावण दहन का कार्यक्रम हुआ. बिहार में भी काफी धूमधाम से रावण दहन का कार्यक्रम किया गया. पटना से लेकर गया, मधेपुरा, पूर्णिया समेत सभी जिलों में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया. गांधी मैदान में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रावण वध कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वहीं पूर्णिया के दशहरा मेले में सांसद पप्पू यादव ने रावण दहन किया. इस दौरान सांसद के साथ एक बड़ा हादसा हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्णिया के मरंगा में 55 फीट ऊंचे रावण के पुतले में जैसे ही सांसद पप्पू यादव ने आग लगाई, वैसे ही एक रॉकेट उनकी तरफ आ गया. रॉकेट से निकली एक चिंगारी से सांसद घायल हो गए. बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक चिंगारी पप्पू यादव की दाहिनी आंख में गिरी. डॉक्टर उनके इलाज में जुटे हैं. बता दें कि मरंगा में 55 फीट का रावण बनाया गया था. सांसद पप्पू यादव ने रावण वध किया. इस दौरान भव्य आतिशबाजी भी देखने को मिली. आयोजन कमेटी के संरक्षक नागेन्द्र यादव ने कहा कि यहां 55 फीट ऊंचा रावण का पुतला का दहन किया गया है.


ये भी पढ़ें- गया में असमाजिक तत्वों में रामविलास पासवान की प्रतिमा को तोड़ा, भड़की LJPR


उन्होंने कहा कि 2021 से ही यहां पर रावण वध की परंपरा चल रही है. वहीं इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि आज अपने अंदर के रावण को मारने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि रावण वध में कुछ रावण जैसे नेता भी तीर चला कर रावण का वध कर रहे हैं. यह कैसा रावण वध है. उन्होंने कहा कि आज राम है कहां. राम और कृष्ण तो समाप्त हो चुके हैं. 90% लोग रावण हैं. लोगों का कहना है कि सांसद पप्पू यादव का निशाना बीजेपी नेताओं की ओर था.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!