Bihar Politics: बिहार NDA से बाहर हुए पशुपति पारस? CM नीतीश ने एक `तीर` से साधे कई निशाने!
Bihar News: इस बैठक में पशुपति पारस को न्यौता नहीं दिया गया था. बैठक में चिराग पासवान और जीतन राम मांझी नहीं पहुंचे थे.
Bihar NDA Meeting: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपने आवास पर एनडीए नेताओं की बड़ी बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता सीएम नीतीश कुमार ने की. बैठक में दोनों डिप्टी सीएम के अलावा बीजेपी और गठबंधन के अन्य घटक दलों के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. मंच पर सीएम नीतीश के साथ बीजेपी नेताओं के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेताओं के साथ उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहे. हालांकि, कई बड़े नेता नहीं पहुंचे. इस बैठक में पशुपति पारस के नहीं पहुंचने पर सियासत गरमा गई है. जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार के आवास पर हुई बैठक के लिए किसी को भी न्यौता नहीं दिया गया था. जबकि पशुपति पारस खुद को एनडीए का हिस्सा बताते रहे हैं. ऐसे में सवाल ये है कि क्या पशुपति पारस आधिकारिक तौर पर एनडीए का हिस्सा नहीं हैं.
इस बैठक में चिराग पासवान और जीतन राम मांझी नहीं पहुंचे थे, लेकिन उनकी पार्टी का प्रतिनिधि शामिल हुआ था. हम से मांझी के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन शामिल हुए थे. तो वहीं लोजपा-रामविलास से पार्टी के सांसद शामिल हुए थे. हालांकि, रालोजपा से कोई नेता नहीं आया था. बता दें कि लोकसभा चुनाव के समय पशुपति पारस एनडीए से नाराज हो गए थे, लेकिन बाद में नाराजगी दूर हो गई थी. इसके बाद वह खुद को एनडीए का हिस्सा बताते रहे हैं. इसके बावजूद उनको इस बैठक में नहीं बुलाया गया. वहीं इस बैठक में 2025 में भी नीतीश कुमार को ही नेता चुन लिया गया है. सीएम नीतीश ने इस बार 220 सीटों पर जीतने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और उन्हें चुनाव जीतने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar: तेजस्वी को 9वीं फेल बताने वाले पीके को नहीं मिला कोई ग्रेजुएट कैंडिडेट
एनडीए की बैठक को लेकर राजद ने साधा निशाना पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा बिहार में चार जगह पर उपचुनाव हो रहे हैं. एनडीए बुरी तरह से डरी हुई और हार का उन्हें डर सता रहा है. जनता तेजस्वी यादव के साथ है. उन्होंने कहा कि NDA में कोई कोऑर्डिनेशन नहीं है. नीतीश कुमार एक मूर्ति के तरह हैं और अधिकारी शासन चला रहे हैं. इस पर पलटवार करते हुए RLM प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने 2025 में भी एनडीए की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि एनडीए घटक दल के नेता आपस में मिलते जुलते रहते हैं. विधानसभा और उपचुनाव को लेकर मिलना जुलना होते रहता है. उन्होंने कहा कि 2025 में विधानसभा चुनाव होना है और मजबूती के साथ एनडीए की सरकार बनेगी. कुछ ऐसा ही बयान बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने दिया. रूडी ने कहा कि हमारी मजबूत सरकार है आगे भी बहुमत की सरकार रहेगी. एनडीए में तालमेल तो बना रहता है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!