Jharkhand Chunav 2024: मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए पोलिंग अधिकारी, देखें बूथ पर वोटिंग की तैयारियां
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने बताया कि पहले चरण की सीटों पर मतदान कराने के लिए कड़ी सुरक्षा घेरे में पोलिंग पार्टियां पहुंचने लगी हैं.
पलामू जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों के 227 मतदान केंद्रों के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया.
पलामू के डीसी शशिरंजन ने बताया कि आज 227 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी रवाना हुई हैं. बाकी 1,569 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी मंगलवार को रवाना होंगी.
बूढ़ा पहाड़ इलाके के 8 बूथों के लिए मंगलवार को वायु सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से पार्टी को रवाना किया जाएगा.
नक्सल प्रभावित पलामू जिले में सभी मतदान कर्मियों को अर्द्ध सैनिकों के सुरक्षा घेरे में रखा जा रहा है.
गुमला जिले में कुल 57 मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को रवाना किया गया.
इनमें 24 मतदान केंद्रों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पोलिंग पार्टी को भेजा जा रहा है.
दुर्गम और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर के माध्यम पहुंचने पर मतदान कर्मी उत्साहित नजर आए.
नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि धार्मिक स्थल या अतिक्रमित स्थान पर कैंप नहीं लगाया जा सकता.
के रवि कुमार ने कहा कि मतदान के दिन प्रत्याशियों के द्वारा मतदान केंद्रों पर अपना कैंप लगाया जाता है.