Mukesh Sahani: मुकेश सहनी हुए महागठबंधन में शामिल, RJD ने अपने कोटे से दिए तीन सीट
Mukesh Sahani: वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी आज महागठबंधन में शामिल हो गए. ये फैसला उन्होंने लालू यादव से मीटिंग के बाद लिया.
महागठबंधन शामिल होने के बाद मुकेश सहनी को आरजेडी अपने कोटे से तीन सीट दिए है. जिसमें गोपापुर, झंझापुर और मोतिहारी लोकसभा सीट दी है.
मुकेश सहनी के महागठबंधन में शामिल होने पर तेजस्वी यादव ने कहा VIP पार्टी के हमारे साथ है. यह तस्वीर बिहार के लिए राजनीतिक तौर पर काफी मजबूत है.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मुकेश सहनी ने अपने समाज के मुद्दों को उठाया और बीजेपी के लोगों ने इनके दल को तोड़ने का प्रयास किया. वह हम सभी लोगों ने देखा है.
बता दें कि इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में भी मुकेश सहनी महागठबंधन का हिस्सा थे.तब उन्हें टीम सीटें मिली थी.
बता दें कि सहनी पिछले कई दिनों से एनडीए या फिर महागठबंधन का हिस्सा बनने की कोशिश में लगे हुए थे. आज राबड़ी आवास पर हुई लालू यादव से मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव भी वहीं मौजूद थे.