निशांत, चिराग और तेजस्वी, सबसे पढ़ा लिखा कौन? एक क्लिक में जानिए
बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव एक बड़ा चेहरा हैं. वहीं, चिराग पासवान भी सियासी लोकप्रियता के मामले में किसी से कम नहीं हैं. हालांकि, बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में नहीं हैं, लेकिन उन्हें सियासत में लाने की मांग जदयू नेताओं की तरफ से होती रहती है.
बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव एक बड़ा चेहरा हैं. वहीं, चिराग पासवान भी सियासी लोकप्रियता के मामले में किसी से कम नहीं हैं. हालांकि, बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में नहीं हैं, लेकिन उन्हें सियासत में लाने की मांग जदयू नेताओं की तरफ से होती रहती है. इस ऑर्टिकल में हम जानने की कोशिश करेंगे कि निशांत, चिराग और तेजस्वी में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा कौन हैं?
चिराग पासवान की शिक्षा
चिराग पासवान ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस से बीटेक की डिग्री हासिल की है. चिराग ने फैशन डिजाइनिंग का भी कोर्स किया है. उन्होंने साल 2003 में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई की है.
चिराग पासवान
चिराग पासवान हाजीपुर से वर्तमान में सांसद हैं. इससे पहले चिराग पासवान जमुई से लगातार दो बार सांसद रह चुके हैं. चिराग पासवान साल 2014 में पहली बार लोकसभा सदस्य के रूप में चुने गए थे. दूसरी बार साल 2019 में जमुई सीट से लोकसभा सांसद बने थे. चिराग पासवान राजनीति में आने से पहले बॉलीवुड में किस्मत आजमा चुके हैं.
तेजस्वी यादव की शिक्षा
तेजस्वी यादव ने 9वीं तक पढ़ाई की है. तेजस्वी यादव ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरकेपुरम में पढ़ाई की, लेकिन फिर बीच में पढ़ाई छोड़ दी. तेजस्वी यादव राजनीति में आने से पहले क्रिकेट खेला करते थे. क्रिकेट में करियर बनाने के लिए 10वीं क्लास की परीक्षा नहीं दिए थे.
तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रदेश की पॉलिटिक्स में काफी सक्रिय रहते हैं. वह बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम भी रह चुके हैं. तेजस्वी यादव राजद के बिहार में सीएम फेस हैं. वह लालू यादव के बेटे हैं.
निशांत कुमार की शिक्षा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति से कोसो दूर हैं. उनके राजनीति में आने की चर्चा होती रहती है. निशांत कुमार 49 साल के हो चुके हैं. वह अकसर सीएम नीतीश कुमार के साथ कार्यक्रमों में दिखाई देते हैं.
निशांत के इंजीनियरिंग की है डिग्री
निशांत कुमार ने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है. जहां निशांत के पिता नीतीश कुमार लंबे वक्त से राजनीति में सक्रिय हैं, लेकिन निशांत सक्रिय सियासी मैदान से दूर हैं.