पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों से दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में बैठक की. इस बैठक में बिहार सरकार द्वारा किए जा रहे काम को सराहा गया. दरअसल पीएम मोदी के साथ हुए बैठक में बिहार सरकार की अवैध खनन की रोकथाम को लेकर उठाए कदम की पीएम ने तारीफ की. मुख्यमंत्री परिषद की इस बैठक में पीएम मोदी ने राज्यों की कुछ योजनाओं की तारीफ हुई. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि अलग राज्यों की सफल और विशेष योजनाओं को प्रत्येक राज्य को अपनाना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बिहार में हो रहे अवैध खनन और ओवर लोडिंग को लेकर सरकार काफी सख्त है. राज्य सरकार ने अवैध खनन वाले इलाके में पदस्थापित खनन विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी को बिना कारण बताओ नोटिस दिये ही उन्हे निलंबित करने का प्रधान किया. इसके लिए खनन विभाग की ओर से इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई का प्रावधान है. सरकार किसी भी स्थिति या परिस्थिति में राज्य में होने वाले अवैध खनन को रोकने के प्रति गंभीर है.


इससे पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री सह खान एवं भू-तत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा भी राज्य में हो रहे अवैध खनन को लेकर कई बार कार्रवाई कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि प्रदेश सरकार राज्य में गैर खनन से मुक्त और पारदर्शी नियमों के साथ खनन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं अब पीएम मोदी की सभा में बिहार सरकार के अवैध खनन को रोकने के लिए किए कार्यों की प्रशंसा हुई है. पीएम मोदी की इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित बीजेपी  राष्ट्रीय स्तर के कई नेता और बीजेपी शासित राज्यों के सभी 13 मुख्यमंत्री और 15 उप मुख्यमंत्री शामिल हुए.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीति आयोग की बैठक में ममता बनर्जी के साथ जो हुआ नीतीश कुमार को उसका आभास था: राजद